तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को फिर बताया अचेत, कहा- बिहार के अपराधियों को मिल रहा सरकार का संरक्षण
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए एक बार फिर कहा कि वे अचेत हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। वहीं, भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन चुका है। बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। यह वही बिहार है, जहां 200 से ज्यादा राउंड गोलियां चलती हैं और दोनों पक्ष मीडिया को बुलाकर इंटरव्यू भी देते हैं और बिहार की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसा पहली बार हो रहा है। इतना कुछ होने के बावजूद पुलिस सब कुछ चुपचाप देख रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस घटना में शामिल अपराधियों के घर भी जाया करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री के साथ भी इन लोगों का उठना-बैठना है। उनका लोग स्वागत किया करते हैं। बिहार में रूह कंपाने वाली बातें अब मामूली बन चुकी हैं। पूरी तरीके से बिहार में अपराधियों को बोलबाला हो चुका है। पूरे बिहार में अपराध के अलावा भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है। आप देखिए एक शिक्षा विभाग के डीईओ के घर से करोड़ों रुपये नकदी बरामद की गई है। बेलगाम हो चुके अपराधियों को बिहार की सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। इतने राउंड गोलियां चलने के बाद अभी तक प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अगर अभी हम लोगों की सरकार होती तो बिहार से लेकर दिल्ली तक हिलाते रहते ये लोग। कहते चलते देखो बिहार में जंगलराज और अभी कोई बोलने को भी तैयार नहीं है, क्योंकि अभी तो यहां मंगलराज राज चल रहा है। तेजस्वी ने कहा कि जो भी अपराधी हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह कोई भी क्यों न हो।
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में शामिल होने मधुबनी जिला के फुलपरास जाने के दौरान दरभंगा में बीती रात से ही रुके थे। आज फुलपरास जाने से पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार को घेरते हुए कहा बिहार में अपराधियों को सरकार के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। जिस कारण अपराधी 200 राउंड की फायरिंग करने के बाद मीडिया को इंटरव्यू देते हैं और पुलिस प्राथमिकी तक दर्ज नहीं करती है।