तेजस्‍वी यादव ने जन्‍मदिन पे भाजपा से मांगा ये खास गिफ्ट.. 

बिहार के उपमुख्‍यमंत्री आज अपना 33वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। अपने जन्‍मदिन के दिन भी वे कार्यालय पहुंचे और फाइलों को न‍िपटाया। भाजपा की ओर से जन्‍मदिन की बधाई दी गई है। उन्‍होंने इस पार्टी से खास गिफ्ट की मांग की है।

बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव को जन्‍मदिन पर सत्‍ता पक्ष के साथ विपक्ष की ओर से भी ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। इंटरनेट मीडिया पर बधाई के साथ जगह-जगह रक्‍तदान शिविर लगाया गया है। अपने जन्‍मदिन के दिन सुबह-सुबह तेजस्‍वी कार्यालय पहुंच गए। यहां जरूरी कागजात निपटाए। उन्‍होंने कहा कि जिस तरह लेागों का स्‍नेह और आशीर्वाद मिल रहा है, वे अभिभूत हैं। उन्‍होंने कहा कि शादी के बाद यह पहला जन्‍मदिन है। इस वर्ष काफी जिम्‍मेदारी मिली। लोगों की जो अपेक्षा है उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

नायक के अनिल कपूर से तुलना पर कही ये बात

उन्‍होंने कहा कि वे जनता के बीच रहते हैं। हर दिन काम करते हैं। दिन कोई भी हो, वे काम को प्राथमिकता देते हैं। इसमें कोई कंप्रोमाइज नहीं करते। नायक फिल्‍म के अभिनेता अनिल कपूर की तरह अस्‍पतालों में धावा बोलने की बात पर उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म और वास्‍तविकता अलग है। लेकिन वे चाहते हैं कि सारे काम सही तरीके से हो। 

भाजपा से जन्‍मदिन पर मांगा खास गिफ्ट 

भाजपा की ओर से मिल रही शुभकामनाओं पर उन्‍होंने कहा कि भाजपा के लोग यदि गिफ्ट देना चाहते हैं तो बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा (Special Status to Bihar) दे दें। यह हर बिहारी के लिए जरूरी है। वे भी बिहार के 12 करोड़ जनता में शामिल हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि विशेष राज्‍य का दर्जा मिल जाए। पत्‍नी से जन्‍मदिन पर क्‍या गिफ्ट मिलेगा, इसपर उन्‍होंने कहा कि राजश्री ने कुछ सोचा होगा, हालांकि उनका गिफ्ट तो सरप्राइज ही है। अब देखते हैं कि क्‍या मिलता है। खाने में क्‍या पसंद है, पूछे जाने पर तेजस्‍वी ने कहा कि जो भी भोजन स्‍वादिष्‍ट हो, उन्‍हें अच्‍छा लगता है। कोई खास पसंद तो है नहीं, वैसे ग्रिल्‍ड ज्‍यादा अच्‍छा लगता है। उन्‍होंने कहा कि शाम में वे मां राबड़ी देवी के साथ दिल्‍ली जाएंगे। वहां पिता से आशीर्वाद लेंगे। 

Back to top button