श्रीलंका को मात देने के लिए इस रणनीति पर कायम रहेगी टीम इंडिया


कप्तान कोहली ने आगे कहा, ‘हम जिस भी परिस्थिति में खेले या टीम का जो भी संयोजन हो, हमें खेलना है और उसी के मुताबिक जीत दर्ज करना है। हमारे दिमाग में है कि जीत सबसे ज्यादा जरूरी है और इसके लिए सभी एक ही जगह है, फिर चाहे हम भारत में खेले या विदेश में।’
29 वर्षीय कोहली ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य एक टीम के रूप में अच्छा क्रिकेट खेलना है। विरोधी टीम की चिंता करने के बजाय हम निरंतर बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। एक टीम के रूप में हम यह नहीं देखते कि कहां खेल रहे हैं, कैसा खेल रहे हैं, किस विरोधी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। हमें सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैच के परिणाम दुनिया में कही के भी हो, अपना ध्यान रखेंगे। ऐसा नहीं है कि आप भारत में खराब क्रिकेट खेले। हमारा प्रमुख लक्ष्य खेल और उसकी शैली की इज्जत करना है। हम सभी परिस्थिति में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं।’
भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को वन-डे सीरीज में मात दी है और अब उन्हें टेस्ट प्रारूप में अपने आप को ढालना है। इस पर कोहली का मानना है कि यह चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन उनकी टीम को ये बदलाव पसंद है।
बकौल कोहली, ‘हमें टीम संयोजन पर ध्यान देना होगा। मेरे ख्याल से अब तक हमने इसमें बेहतरीन काम किया है। हमें अब टेस्ट मोड में अपने आप को ढालना है और बेहतर क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना है। टेस्ट क्रिकेट खेलना अच्छा लगता है क्योंकि इसमें चुनौती अलग होती हैं, जिस पर हम सभी ध्यान देना पसंद करते हैं।’