Team India अगर नहीं खेलेगी तो क्या Asia Cup 2025 होगा कैंसल?

सितंबर के महीने में होने वाले एशिया कप 2025 पर खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी। आधिकारिक तौर से इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई बयान नहीं आया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी।

बता दें कि एशिया कप 2025 की मेजबानी इस बार भारत के पास है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 मासूमों के बाद जो तनाव बना, उसे देखते हुए यह मुश्किल लग रहा है कि दोनों टीमें आपस में मैच खेलेंगी।

Team India नहीं खेलेगी तो क्या होगा

दरअसल, एशिया क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के हेड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ मोहसिन नकवी हैं, जिसकी वजह से बीसीसीआई के पास ये चांस नहीं था कि वह पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करने का सोचे, लेकिन बीसीसीआई खुद ही टूर्नामेंट से हटने का विचार कर रही है। इस खबर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करारा झटका लगा होगा। अब अगर भारत ये टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेता है तो एशिया कप 2025 का क्या होगा?

भारत के बिना क्या खेला जाएगा एशिया कप 2025?

भारत के बिना एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 India Pakistan) का मजा किरकिरा हो जाएगा, क्योंकि इस टूर्नामेंट के ज्यादातर स्पॉनसर भारत से हैं और अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट नहीं खेलती तो स्पॉन्सर मिलना मुश्किल होगा, जिससे पीसीबी को नुकसान होगा।

भारत और पाकिस्तान के मैच की दीवानगी से हर कोई वाकिफ है और इन दोनों टीमों के बीच मैच से एसीसी को बहुत कमाई होती है। अब अगर भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला नहीं होता है तो इससे आर्थिक तौर पर नुकसान झेला जाएगा। मोहसिन नकवी के पास भारत की जगह किसी और एशियाई टीम को शामिल करने का चांस तो जरूर होगा, लेकिन ज्यादा उम्मीदें ये हैं कि भारत के बिना ये टूर्नामेंट कैंसल हो सकता है।

अगर भारतीय टीम अपने फैसले पर अड़ी रहती है, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के एशिया कप और आईसीसी के इवेंट्स में खेलने से पीसीबी को हर चक्र में लगभग 165-220 करोड़ रुपये ($20-26 मिलियन) की कमाई होती है।

भारत- पाकिस्तान के मुकाबले में दर्शकों को लेकर कई रिकॉर्ड टूटते हुए नजर आते हैं और विज्ञापन देने वालों से भी खूब पैसा मिलता है। 2024-2032 के एशिया कप के ब्रॉडकास्ट राइट्स सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया को $170 मिलियन में बेचे गए थे, जिसकी बड़ी वजह इंडिया की भागीदारी थी। फिलहाल एसीसी के हर सदस्य को ब्रॉडकास्ट की कमाई का 15% मिलता है, जो कि जल्दी ही बंद हो सकता है।

Back to top button