आगरा विश्वविद्यालय में शिक्षकों का धरना हुआ शुरू, लिखित परीक्षी की कर रहे मांग
डॉ. भीमराव आंबेडकर शिक्षक संघ उर्फ औटा का एक दिवसीय धरना सोमवार को पालीवाल परिसर में शुरू हो गया। औटा ओएमआर शीट पर परीक्षाएं बंद कराते हुए लिखित परीक्षा की मांग कर रहा है। मांग पूरी नहीं होने तक विश्वविद्यालय के परीक्षा संबंधी और दीक्षांत समारोह संबंधी तैयारियों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
औटा अध्यक्ष प्रो. पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि ओएमआर शीट से निजी कॉलेजों में सामूहिक नकल हो रही है, जिससे उनके यहां छात्र बिना पढ़ाई के पास हो रहे हैं। इसके उलट सरकारी-एडेड कॉलेजों में परिणाम गिर रहा है। नकल का चलन बढ़ रहा है। इसमें निजी कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत भी चल रही है। लिखित परीक्षा न होने से छात्र के पढ़ने और लिखने की क्षमता प्रभावित हो रही है।
कुलपति को ज्ञापन देकर ओएमआर शीट से परीक्षाएं बंद कराने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसलिए एक दिन का धरना दे रहे हैं। इसमें आगरा, मथुरा, फिराेजाबाद, शिकोहाबाद, मैनपुरी के 27 एडेड कॉलेजों के 1100 शिक्षकों ने भाग लिया है।