पंजाब में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सड़क पर उतरे शिक्षक, हाईवे किया जाम

पंजाब सरकारी टीचर्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने लुधियाना में पंजाब सरकार के खिलाफ रविवार को विरोध-प्रदर्शन किया। टीचर्स सरकार से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं।

टीचर्स का कहना है कि वे लोग ठेके पर काम कर रहे हैं। उन्हें अभी 50 हजार के करीब वेतन मिल रहा है जबकि सरकार उन्हें 3 साल के बाद भी 10,800 पर ही रेगुलर कर रही है।
सरकार के इस फैसले से टीचरों में भारी रोष है। टीचरों ने मांग की है कि उन्हें पूरे वेतन के साथ रेगुलर किया जाए। टीचरों ने बीते दिनों पंजाब सरकार के बजट में दो सौ रुपये प्रतिमाह प्रोफेशनल टैक्स लगाने का विरोध भी जताया।