Tariff War के बीच अमेरिकी GDP में आई गिरावट; फिर भी ट्रंप को टेंशन नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन सहित दुनिया के देशों पर टैरिफ लगाया है। हालांकि, टैरिफ को लेकर ट्रंप के फैसले के बाद अमेरिकी बाजार अस्थिरता दिख रही है। पहली तिमाही के दौरान अमेरिका की इकोनॉमी में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई है।
वॉल स्ट्रीट पर स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क इंडेक्स यानी डाउ जॉन्स और S&P में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि. ट्रंप का कहना है कि लोगों को धैर्य बनाए रखना चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि टैरिफ से अंतत: अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा।
अर्थशास्त्रियों ने क्या कहा?
भले ही ट्रंप अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं लेकिन, न्यूयॉर्क स्थित स्पार्टन कैपिटल सिक्योरिटीज के मुख्य बाजार अर्थशास्त्री पीटर कार्डिलो ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आई गिरावट के लिए ट्रंप के फैसलों को दोषी ठहराया है।
ट्रंप ने मिशिगन में कहा- अमेरिका को फिर महान बनाएंगे
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मिशिगन में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने प्रशासन की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हम अमेरिका को फिर से महान बना रहे हैं। उन्होंने कर, टैरिफ और रोजगार सृजन पर नीतियों का हवाला देते हुए दावा किया कि इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति पद की सबसे सफल शुरुआत हासिल की है।
हालांकि, रॉयटर के एक सर्वे से पता चला है कि अमेरिकी लोग ट्रंप की आर्थिक ²ष्टि से आश्वस्त नहीं हैं। सर्वे में ट्रंप के अब तक के प्रदर्शन को 53 प्रतिशत ने अस्वीकार कर दिया। यह जनवरी के 47 प्रतिशत अनुमोदन से कम है। सिर्फ 36 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने ट्रंप के आर्थिक नेतृत्व को मंजूरी दी जो उनके वर्तमान कार्यकाल या पिछले कार्यकाल में सबसे कम स्तर है।ट्रंप ने रोजगार सृजन के बारे में कहा कि बहुत सारी आटो नौकरियां आ रही हैं। आप जानते हैं क्यों, हमारी कर और टैरिफ नीति के कारण वे दुनिया भर से आ रही हैं।
केंद्रीय बैंक के प्रमुख अच्छा काम नहीं कर रहे: ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि हमने बहुत अच्छा किया और बेहतर कर रहे हैं। ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पावेल की आलोचना दोहराते हुए जनसमूह से कहा कि केंद्रीय बैंक के प्रमुख अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। रैली से पहले नेशनल गार्ड बेस पर एक संबोधन में ट्रंप ने रक्षा क्षेत्र में अपने प्रशासन के निवेश और पहले प्रशासन की विदेश नीति की प्रशंसा की।
ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा क्षेत्र में रिकार्ड एक ट्रिलियन डालर के निवेश का समर्थन करूंगा। ट्रंप ने सेल्फि्रज में सैन्य बेस को 21 बोइंग एफ-15एक्स जेट दिए जाने की भी बात कही।