लीगल नोटिस मिलते ही तनुश्री ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 2 लोगों ने घर में घुसने की कोशिश की और फिर…
नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद तनुश्री दत्ता लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं अब तनुश्री के इन आरोपों का नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री ने करारा जवाब देते हुए लीगल नोटिस भेज दिया है। इस बात का खुलासा तनुश्री ने खुद बयान में किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उनके ऊपर फिर से हमला करने की कोशिश की गई।तनुश्री दत्ता ने #metoo कैंपेन में यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाते हुए कई खुलासे किए थे। उन्होंने न केवल नाना पाटेकर बल्कि विवेक अग्निहोत्री और गणेश आचार्य पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। तनुश्री के इन आरोपों के बाद नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री ने लीगल नोटिस भेज दिया है। दोनों लीगल नोटिस तनुश्री दत्ता को एक ही दिन मिले हैं।
लीगल नोटिस भेजने की बात नाना के वकील राजेंद्र शिरोडकर पहले ही कह चुके थे। उन्होंने कहा था, ‘हमने उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है और नाना पाटेकर की इमेज खराब करने के लिए माफी मांगने को कहा है।’ वहीं अब नाना पाटेकर और विवेक के लीगल नोटिस पर तनुश्री का बयान भी सामने आ गया है। तनुश्री ने कहा – ‘उन्हें सच बोलने की सजा मिलनी शुरू हो गई है। कानूनी पचड़ों की वजह से 10 साल पहले भी सब कुछ छोड़कर अमेरिका चली गई थी।’
तनुश्री ने आगे कहा – ‘आज एक बार फिर से वैसा ही माहौल बन गया है। अगर इस मामले के लीगल पचड़ों में उलझूंगी तो यह नई जिंदगी कोर्ट- कचहरी के चक्कर में बीत जाएगी। इसी वजह से भारत में #metoo जैसे कैंपेन नहीं होते है। आज मुझे 2 लीगल नोटिस भेजे गए हैं। पहला नोटिस नाना पाटेकर की तरफ से और दूसरा विवेक अग्निहोत्री की तरफ से। शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की कीमत चुकानी पड़ रही है।’
इसके साथ ही तनुश्री ने कहा- ‘भारत में अपमान और अधर्म हो रहा है। यह दोनों मेरे खिलाफ गलतफहमी फैला रहे हैं। जो लोग उनका साथ दे रहे हैं वह मेरे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। कल दोपहर मेरी सुरक्षा में तैनात जब पुलिस वाले खाना खाने गए थे तो दो अंजान लोगों ने घर में घुसने की कोशिश की थी। हालांकि अपॉर्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड की वजह से वह मुझ तक नहीं पहुंच पाए।’