
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में एक स्कूल में प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन से हिंसा भड़क गई. कक्षा 12 की एक लड़की की मौत पर न्याय की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बसों में आग लगा दी और स्कूल की संपत्ति में तोड़फोड़ की है. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और अब, 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
कल्लाकुरिची में एक स्कूल में घुसे प्रदर्शनकारियों ने स्कूल को बसों को आग के हवाले कर दिया है और स्कूल की संपत्ति में तोड़फोड़ जमकर की है. स्कूल परिसर में उग्र हुए प्रदर्शनकारी नजर आ रहे हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1548579127959355392?
कल्लाकुरिची हिंसा पर तमिलनाडु के डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू ने कहा, स्कूली छात्रा की प्राकृतिक कारणों से मौत, हमने मामला दर्ज किया है. माता-पिता ने एक और पोस्टमॉर्टम के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. लोगों का छोटा समूह स्कूल में विरोध करने आया, हमने व्यवस्था की, लेकिन उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा किया.
डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू ने कहा, शांतिपूर्ण विरोध के बजाय, उन्होंने हमला करना शुरू कर दिया. लाठीचार्ज करना पड़ा. अब, 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. हम एक स्कूल पर हमला करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहते हैं, किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। हमारे पास वीडियो भी हैं.