तालिबान ने अफगानिस्तान पर किया आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत 18 हुए घायल

अफगानिस्तान के हेलमंड सूबे में रविवार को अफगान सैनिकों के एक काफिले पर हुए तालिबान के आत्मघाती हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए जबकि 18 लोगों के घायल होने की खबर है.
सूबे के गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार में उस वक्त विस्फोट कर दिया जब हेलमंड के नवा जिला स्थित एक छोटे बाजार से अफगान नेशनल आर्मी का काफिला गुजर रहा था.
इसे भी पढ़े: चीनी ने एक बाद फिर भारत पे साधा निशाना, कहा- पहले डेरा देखो बाद में डोकलाम देखना
उन्होंने बताया कि मृतकों में नागरिक और सैनिक शामिल हैं जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं. तालिबान ने पत्रकारों को व्हाट्सऐप पर भेजे संदेश में इस हमले की जिम्मेदारी ली है.