‘मुझे मेरी जगह पर ले चलो!’ बताई हुई लोकेशन पर ले आया कैब ड्राइवर
ऑनलाइन कैब बुकिंग की सेवा लोगों के लिए बहुत मददगार साबित हुई है. पर लगता है कि कैब चालक के लिए ये काम काफी चुनौतियों भरा है. वो इसलिए क्योंकि अक्सर कैब चालकों का पाला ऐसे यात्रियों से पड़ जाता है जो काफी टेढ़े मिजाज के होते हैं. वो लड़ने-भिड़ने को तैयार होते हैं. कहीं अगर कोई शराब के नशे में धुत आकर गाड़ी में बैठ गया, तब तो समस्या और भी ज्यादा हो जाती है. हाल ही में एक कैब ड्राइवर को ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि ये वीडियो दुबई का है, पर इस बात को लेकर स्पष्टता नहीं है. उसकी कैब में एक शराबी महिला बैठ गई. ड्राइवर उस महिला (Drunk woman beating cab driver) को उसकी बताई हुई जगह तक ले आया. पर फिर महिला उसे पीटने लगी. बार-बार चिल्लाती रही, ‘मुझे मेरी जगह पर ले चलो!’
ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर अक्सर लड़ाई-झगड़े और मारपीट से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है जो दुबई का बताया जा रहा है. वीडियो को एक ऊबर कैब ड्राइवर ने अपने फोन से रिकॉर्ड किया है. वो इसलिए क्योंकि उसकी कैब में बैठी महिला यात्री उसे पीटने लगी. मामले की शुरुआत कहां से हुई, ये तो नहीं पता, पर वीडियो जहां से शुरू हुआ है, उससे ये समझ आ रहा है कि ये शायद कैब वाला उस महिला को गलत लोकेशन पर ले आया है.
कैब ड्राइवर को ही पीटने लगी महिला
महिला शराब के नशे में धुत है. कैब वाला उससे बोलता है कि ये आपकी जगह है, आपकी लोकेशन यहीं आकर खत्म हो रही है. पर महिला उसे पीटने लगती है और कहती है कि ये गलत लोकेशन है, उसे उसकी जगह पर ले चलो. कैब वाला उससे मारने को मना करता है, बार-बार रोकता है, हालांकि, वो खुद हाथ नहीं उठाता. जब महिला नहीं सुनती, तब वो गाड़ी से उतर जाता है और वीडियो वहीं खत्म हो जाता है.