लुधियाना वाले जरा ध्यान दें… आज से एक हफ्ते तक बंद रहेगा आने-जाने का रास्ता

लुधियाना वासियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, शास्त्री नगर रेलवे क्रासिंग शुक्रवार से एक हफ्ते तक बंद रहेगा। यह जानकारी रेलवे विभाग द्वारा दी गई है, जिसके मुताबिक लुधियाना बद्दोवाल रेलवे सैक्शन को डबल करने का काम चल रहा है।

यह काम पूरा होने में एक हफ्ते का समय लग सकता है जिसके चलते पक्खोवाल रोड हीरो बेकरी चौक से माडल टाऊन की तरफ आने-जाने का रास्ता बंद रहेगा। इस दौरान सहयोग लेने के लिए रेलवे विभाग द्वारा एस.डी.एम. के जरिए जिला प्रशासन व पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। हालांकि रास्ता बंद करने के लिए आर.पी.एफ. व जी.आर. पी. की ड्यूटी भी लगाई गई है।

यह होगा मॉडल टाऊन से सराभा नगर व पक्खोवाल रोड को आने-जाने का वैकल्पिक रास्ता
शास्त्री नगर रेलवे क्रासिंग एफ हफ्ते तक बंद रहने के दौरान लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि माडल टाऊन से सराभा नगर व पक्खोवाल रोड को आने-जाने के लिए पहले से अंडरब्रिज व फ्लाईओवर के रूप में वैकल्पिक रास्ता तैयार है। इसके अलावा लोग मिड्डा चौक के नजदीक रेलवे क्रासिंग, माडल टाऊन शमशानघाट रोड के जरिए भी मॉडल टाऊन से सराभा नगर व पक्खोवाल रोड तक आ सकते है। 

Back to top button