5000 mAh बैटरी, 128 GB स्टोरेज और 50MP कैमरा वाले फोन पर तगड़ी डील
कम दाम में लंबी बैटरी लाइफ और बड़ी डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके लिए कई ऑप्शन बिक्री के लिए मौजूद हैं। अगर आपका बजट 10,000 हजार या उससे भी कम है तो हम एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे फ्लिपकार्ट से बैंक और एक्सचेंज ऑफर में खरीदा जा सकता है। इसमें कीमत के लिहाज से खूबियां भी अच्छी-खासी ऑफर की गई हैं।
फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ऑफर्स
Samsung Galaxy A14 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को आप फ्लिपकार्ट से 9,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। इस पर 6,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर पुराने फोन की कंडीशन सही है तो असल कीमत में इतने रुपये कम हो जाएंगे और प्रभावी कीमत काफी घट जाएगी।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक लाभ मिल सकता है। अफोर्डेबल फोन को ग्राहक ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं।
4 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।
4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है।
6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को आप 10,999 रुपये में ले सकते हैं।
इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जो कि ब्लैक, डार्क रेड और लाइट ग्रीन हैं।
Samsung Galaxy A14 5G: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- इस फोन में 6.6 इंच की PLS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1080 x 2408 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।
प्रोसेसर- एंट्री लेवल स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है, ऑक्टाकोर प्रोसेसर को Mali-G68 MP2 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन कुछ देशों में Mediatek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ भी पेश किया जाता है।
कैमरा- रियर पैनल पर 50MP+2MP+2MP कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर लगा हुआ है।
बैटरी और चार्जिंग- इसमें 15W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें टाइप सी पोर्ट और जीपीएस दिया गया है। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 मिलता है। पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए फोन में एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।