इस एक्टर की वजह से आज तक कुंवारी हैं तब्बू, आज उन्हीं के साथ है सबसे अच्छा रिश्ता

अजय देवगन तब्बू के काफी करीबी दोस्तों में से एक रहे हैं। अजय के साथ तब्बू ने काफी फिल्मों में काम भी किया है। तब्बू और अजय 1994 में फिल्म विजयपथ में एक साथ नजर आए थे। तब लोगों को ये जोड़ी बहुत पसंद आई थी।
उसके बाद भी अजय और तब्बू कई बार साथ नजर आए। हाल ही में आई रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन में अजय के साथ नजर आई थीं। फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी। अब एक बार फिर तब्बू रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म में अजय के साथ नजर आने वाली हैं।
इन दिनों तब्बू अपनी अगले हफ्ते रिलीज के लिए तैयार फिल्म मिसिंग के प्रमोशन में जुटी हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में तब्बू ने बताया अजय देवगन के साथ मेरी काफी पुरानी दोस्ती है। मुझे उनसे साथ फिल्म करना काम नहीं लगता। हम सेट पर काफी मजाक मस्ती करते रहते हैं।
तब्बू और अजय देवगन की यह रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म दशहरा पर रिलीज होगी। इस फिल्म के बारे में तब्बू ने कहा, यह हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्म है जो रिलेशनशिप और इमोशंस पर आधारित है।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले तब्बू ने अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में बताया था कि अजय देवगन की वजह से उनकी शादी नहीं हुई। उन्होंने मजाक में बताया कि कोई लड़का उनसे बात करता था तो वो उसे धमका देते थे। इस वजह से वो लड़कों को डेट नहीं कर पाईं।