ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में गांगुली ने निकाली थी टी-शर्ट, आज सालों बाद है पछतावा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी नई किताब ‘अ सेंचुरी इज नॉट इनफ’ में क्रिकेट करियर को लेकर कई रोचक खुलासे किए हैं। इसी तरह गांगुली ने 2002 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल जीतने के बाद अपनी टी-शर्ट उतारकर लहराई थी। इस कारण वह काफी चर्चित हुए। अब पूर्व कप्तान ने अपनी किताब में इस किस्से को लेकर खुलासा किया है।

गांगुली ने आगे कहा, ‘मैं मैदान के अंदर और बाहर एकदम अलग इंसान हूं। मुझे अपना जोशीला बर्ताव इसलिए रखना होता था क्योंकि मैं चाहता कि हर कोई क्रिकेट मैच जीतने की आदत डाले।’
बता दें कि जहीर खान ने नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में जब विजयी रन बनाया तो गांगुली को अपनी शर्ट उतारकर लहराते हुए देखा गया था। गांगुली को आज भी इस हरकत का पछतावा है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे मलाल है क्योंकि इंग्लैंड को लॉर्ड्स में हराने का और भी बेहतर तरीका था। मैं इस तरह का व्यक्ति नहीं हूं जो अपनी शर्ट उतारकर खुशी जाहिर करे। मैं आमतौर पर शांत रहता हूं जबकि मैदान में इसके विपरीत आक्रामक होता हूं।’