World Cup 2019: जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल, T-20 में बदल सकता है भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला

विश्व कप में आज भारत की भिड़ंत नॉटिघंम में न्यूजीलैंड से होगी, लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से भारत-न्यूजीलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। हालांकि कल थोड़ी दोर के लिए बारिश रुकी थी और टीम इंडिया ने प्रैक्टिस भी की थी, लेकिन वहां के मौसम विभाग के अनुसार भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में बूंदाबादी होने की संभावना है। 

View image on Twitter

ओवर घटाए जा सकते हैं

यदि मैच में बारिश ने खलल डाला, तो ओवर घटाए जा सकते हैं और फिर 50 ओवर की बजाए 20-20 ओवरों का मैच भी कराया जा सकता है। इस बात की सबसे ज्यादा आशंका है कि मैच कहीं बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द ना हो जाए। 

मैदान गीला होने से चोटिल हो सकते हैं खिलाड़ी

लगातार हो रही बारिश की वजह से मैदान को ठीक तरह से सूखने के लिए कम समय ही मिलेगा, जो खेल के लिहाज से सुरक्षित भी नहीं है। यदि मैदान की परिस्थितियां खेल के प्रतिकूल रहीं तो मैच अधिकारी खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालेंगे, मैदान गीला होने की वजह से खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं। 

नॉटिंगम में पूरे सप्ताह बारिश की संभावना

नॉटिंघम में पूरे सप्ताह बारिश होने कि संभावना है, ऐसे में भारत-न्यूजीलैंड के मुकाबले में पूरे ओवर फेंके जाने की संभावना कम नजर आ रही है। यहांम अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 
 

पिच रिपोर्ट

इस मैच में गेंदबाजों को बेहद मेहनत करनी पड़ सकती है, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच को छोड़ दें, तो टूर्नामेंट में इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैैं। यदि बारिश की वजह से मैच 20-20 ओवर में तब्दील हो गया तो मुकाबला और रोमांचक हो सकता है।

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने मौसम के बारे में कहा है कि इंग्लैंड में बारिश के कारण 2 मैच पर असर पड़ना स्वाभाविक है और खिलाड़ियों को इस पर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button