पंजाब में स्वाइन फ्लू की दस्तक, पठानकोट में दो केस आए सामने

पंजाब के पठानकोट जिले में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। दो मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिला अस्पताल में मरीजों के लिए अलग से 40 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है। इसमें ऑक्सीजन से लेकर सभी प्रकार की सुविधाएं मरीजों को मुहैया करवाई जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के दो मामले सामने आए हैं, जबकि एक अन्य केस में स्वाइन फ्लू के मरीज की मौत भी हो चुकी है।
ठंड के मौसम में स्वाइन फ्लू का छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर अधिक प्रभाव दिखता है। इमरजेंसी के बाहर स्वाइन फ्लू कार्नर बनाया जाएगा और आइसोलेशन वार्ड में नौ वेंटिलेटर का इंतजाम किया जाएगा। वहीं रैपिड रिस्पांस टीम में एमडी मेडिसिन डॉक्टर, ईएनटी स्पेशलिस्ट, चाइल्ड स्पेशलिस्ट और नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहेगा।
स्वाइन फ्लू के लक्षण
स्वाइन फ्लू के लक्षण आम फ्लू से मिलते-जुलते हैं। मरीज को तेज बुखार, खांसी व जुकाम, सांस लेने में कठिनाई, छींक आना, नाक बहना, गले में दर्द और खाराश, ठंड लगना, दस्त और उल्टी हो सकती है। इनमें से कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवानी जरूरी है।
स्वाइन फ्लू से बचाव के उपाय
- खांसते और छींकते वक्त मुंह पर रुमाल रखें
- खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज से दूरी बनाकर रखें
- मुंह, नाक, आंखों को छूने से पहले व बाद में हाथों को साबुन से धोएं
- भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क का इस्तेमाल करें
- लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच और उपचार करवाएं





