कानपुर के ACP मोहसिन खान पर सस्पेंशन की कार्रवाई

आईआईटी छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपी आईपीएस अधिकारी मोहसिन खान को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई कानपुर में पूर्व में एसीपी के पद पर तैनात रहे मोहसिन खान के खिलाफ की गई है। बात दें कि दिसंबर 2024 में छात्रा ने कानपुर के कल्याणपुर थाना में मोहसिन खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

IIT छात्रा ने मोहसिन खान पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर स्थित आईआईटी की एक छात्रा ने आरोप लगाया था कि मोहसिन खान ने छद्म नाम से शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न किया। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने थाना कल्यानपुर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था। इसके बाद आईपीएस अधिकारी को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था।

कानपुर के पूर्व एसीपी मोहसिन खान निलंबित
बताया जा रहा है कि इस मामले की रिपोर्ट पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा मुख्यालय को भेजी गई थी। इसके आधार पर शासन ने बुधवार को मोहसिन खान को निलंबित करने का आदेश दिया। मोहसिन खान की यह निलंबन कार्रवाई इस गंभीर आरोप के बाद की गई है, और मामले की जांच जारी है।

Back to top button