नाबालिग की संदिग्ध मौत; मेरी पत्नी ने की बेटे की हत्या- पिता ने लगाया संगीन आरोप, जानें मामला

मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज में 16 साल के वैभव कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक के पिता और वेटनरी डॉक्टर नवीन कुमार सिंह ने अपनी पत्नी प्रियंका सिन्हा और उसके मायके वालों पर बेटे की हत्या करवाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने CMO, DGP और मुजफ्फरपुर के एसएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, मृतक की मां प्रियंका सिन्हा ने शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

वैभव की मां ने दी अपनी सफाई
पुलिस पूछताछ में मृतक की मां प्रियंका सिन्हा ने बताया कि वह बीते वर्ष ही अपने बेटे वैभव और दो बेटियों के साथ बीबीगंज स्थित शत्रुघ्न शाही के मकान में किराए पर रहने आई थी। घटना के दिन वह अपनी छोटी बेटी की परीक्षा दिलाने गोपालगंज गई हुई थी, जब उसे इस हादसे की खबर मिली। उन्होंने बताया कि वैभव कुछ समय से पढ़ाई छोड़ चुका था और ज्यादातर समय घर पर ही बिताता था।

मां ने यह भी खुलासा किया कि कुछ साल पहले वैभव की बॉडी अचानक टेढ़ी होने लगी थी, जिसके कारण उसका इलाज मुजफ्फरपुर से लेकर दिल्ली तक कराया गया था। उसके गले की नस के पास ऑपरेशन भी हुआ था और उसकी हालत ऐसी थी कि वह पानी का गिलास पकड़ते समय भी कांपता था। प्रियंका ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो लड़का इतनी तकलीफ में था, वह आत्महत्या कैसे कर सकता है?

पिता ने पत्नी पर लगाए अवैध संबंध के आरोप
वैभव के पिता नवीन कुमार सिंह ने दावा किया कि उनकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध था और इसी कारण उसने बेटे की हत्या करवाई। नवीन सिंह के अनुसार, वैभव ने खुद उन्हें बताया था कि उसकी मां किसी और व्यक्ति से शादी कर चुकी है और उसका घर के बाहर किसी से नजदीकी रिश्ता है।

नवीन सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी पहले भी एक मकान, जो उनके नाम पर था, उसे बेचकर अपने मायके वालों को देना चाहती थी। उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी मायके वालों के साथ ही रहती थी और पास के एक व्यक्ति से उसके घनिष्ठ संबंध थे। इसीलिए उन्हें पूरा यकीन है कि उसकी साजिश के तहत बेटे को रास्ते से हटा दिया गया।

पुलिस ने जांच शुरू की
इस मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मृतक वैभव के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है और उसके कॉल रिकॉर्ड और मैसेज की जांच की जा रही है। पुलिस सभी संभावित एंगल पर जांच कर रही है, जिसमें आत्महत्या और हत्या दोनों की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

परिवार में गहरा विवाद, सच क्या है?
इस पूरे घटनाक्रम ने वैभव की मौत को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां पिता इसे हत्या करार दे रहे हैं, वहीं मां का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या वैभव की मौत के पीछे घरेलू विवाद, संपत्ति विवाद या किसी अन्य कारण की भूमिका रही है। मुजफ्फरपुर पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button