सुशांत सिंह राजपूत के बैबर्थ डे पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
पनी क्यूट स्माइल और शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले सुशांत सिंह राजपूत का आज 32वां जन्मदिन है। सुशांत सिंह उन बॉलीवुड एक्टर में से हैं जिन्होनें अपने सपने को पूरा करने के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। कुछ ही लोग जानते होंगे की एक्टिंग में आने से पहले सुशांत एक बैकग्राउंड डांसर भी रह चुके हैं। आज उनके बर्थ डे पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी, 1986 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। सुशांत की शुरुआती पढ़ाई पटना के सेंट कैरेंस हाईस्कूल से हुई। उनकी आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलासी हंसराज मॉडल स्कूल से हुई। स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया। सुशांत सिंह राजपूत हिंदी फिल्मों में कामयाब एक्टर होने से पहले थिएटर और टीवी के सफल एक्टर भी रहे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक डांसर के रूप में की थी। साल 2005 में फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर स्टेज में डांस किया था।
सबसे पहले सुशांत को नेस्ले मंच के टीवी विज्ञापन में देखा गया था। उनके डांस को सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्म्स की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया। इसका फायदा यह हुआ कि उन्हें ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल में काम करने का मौका मिल गया। हालांकि उन्हें पहचान एकता कपूर के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली। इस सीरियल में उनके काम की काफी तारीफ हुई। इसके लिए सुशांत को सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता और सबसे लोकप्रिय अभिनेता के लिए तीन प्रमुख अवॉर्ड मिले।
संजय लीला भंसाली ने करणी सेना को ‘पद्मावत’ देखने के लिए किया आमंत्रित
इसके बाद सुशांत डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2’ और ‘झलक दिखला जा 4’ में भी दिखाई दिए. इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रुख कर लिया और ‘काय पो छे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया। उसके बाद उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘पीके’, ‘राब्ता’ जैसी फिल्मों में बहुत अच्छा काम किया। जारी है फिल्मी पारी साल 2016 में उन्हें नीरज पांडे की फिल्म ‘एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में उन्होंने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभाई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह सफल फिल्म साबित हुई। यह साल 2016 की सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी। उनके प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए अपना पहला नॉमिनेशन मिला।