सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का लोगो ने निकाला तोड़, अब ऑनलाइन हो रही है पटाखों की खरीद

सुप्रीम कोर्ट ने भले ही एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर बैन लगा दिया हो, लेकिन दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में पटाखों की ऑनलाइन सेल जारी है. इससे कोर्ट का आदेश काफी हद तक अप्रभावी होता नजर आ रहा है.
ये कंपनियां बेच रही हैं पटाखे
cockbrand.in, ayyanonline, buyonlinecrackers.com, crackersindia.com और e-bay जैसी कंपनियां पटाखे बेच रही हैं. ये वेबसाइट्स कानूनी स्वीकृति और अनुमति के साथ पटाखे बेचती हैं, जहां से कोई भी पटाखे खरीद सकता है. इन पटाखों में लगभग सभी तरह के होते हैं. हालांकि ये वेबसाइट 3000 रुपए से कम के पटाखे आपको नहीं देती हैं.
सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर में यहां है झोल
सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के तहत एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर तो बैन है, लेकिन पटाखे फोड़ने पर बैन नहीं है. इसलिए लोग एनसीआर से बाहर की कंपनियों से ऑनलाइन इन्हें मंगवा रहे हैं. हालांकि ये कंपनियां इस आधार पर आपको पटाखे देने से मना कर सकती हैं कि इसकी खेप उन इलाकों में जा रही है, जहां बैन लगा हुआ है, हालांकि कोर्ट के आदेश में इस बात का कहीं भी जिक्र नहीं है.
जियो के 149 रुपये के प्लान में, अब मिलेगा अनलिमिटेड डाटा
जिनके पास पहले से पटाखें हैं, वे फोड़ सकते हैं इन्हें
चूंकि पटाखे फोड़ने पर बैन नहीं है, ऐसे में जिनके पास पहले से पटाखों का स्टॉक है, वे इन्हें फोड़ सकते हैं.
1 नवंबर के बाद शुरू होगी दुकानों से बिक्री
कोर्ट के इस फैसले के बाद पटाखों की बिक्री 1 नवंबर, 2017 से ही दोबारा शुरू हो सकेगी. गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री और भंडारण पर नवंबर 2016 में ही रोक लगा दी थी.
चोरी-छिपे भी आ रहे हैं पटाखे
दिल्ली-एनसीआर में लागू होने वाले कोर्ट के आदेश के बाद कोई शक नहीं कि पटाखे अब कम ही दिखेंगे. लेकिन इस बीच चोरी-छिपे पटाखे बेचने की भी खबर है. ये वास्तविक कीमत की तुलना में कई गुना अधिक वसूल रहे हैं.