सुप्रीमकोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद, पीएम मोदी की हुई जीत, कांग्रेस की कटी…!

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार बताया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से केंद्र सरकार को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि सरकार लगातार कह रही थी निजता मौलिक अधिकार नहीं है. कोर्ट के इस फैसले पर लगातार राजनीतिक नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं|
अभी अभी: जियो फोन की बुकिंग हुई शुरू, यहाँ करें ऑनलाइन बुक

स्वामी बोले, इस फैसले से हमारी जीत, कांग्रेस की नाक कटी
बीजेपी नेता सुब्रमणयन स्वामी ने भी इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट किया कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. अब आधार पर फैसले का इंतजार है. उन्होंने कहा कि सरकार को कोई झटका नहीं है, पहले वाले अटॉर्नी जनरल ने उल्टा बोला था बाद में सरकार ने इसे मौलिक अधिकार माना था. सरकार इसके पक्ष में थी. इस फैसले से कांग्रेस की नाक कटी है, हमारी जीत हुई है. उन्होंने कहा कि अब आधार कार्ड का उपयोग सीमित हो जाएगा.
अभी अभी: लालू को तगड़ा झटका! पीएम मोदी के खिलाफ रैली में मायावती के बाद अब ये दिग्गज नेता नही होगी शामिल
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला लोकतंत्र के लिए एक बड़ी जीत है. मोदी सरकार लगातार निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार बताने से इनकार कर रही थी.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी इस का स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट किया कि निजता एक मौलिक अधिकार है. जो आजादी हमें 1947 में मिली थी, वो इस फैसले से और भी वृहद हुई है.





