सनी लियोनी ने बयां किया अपना दर्द, 21 साल की उम्र में ही होने लगा था ये काम…
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी बायोपिक को लेकर चर्चा में है. ये बायोपिक एक वेबसीरिज के फॉर्मेट में दिखाई जाएगी. इस वेबसीरिज का नाम है ‘करजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ . अपनी बायोपिक को लेकर सनी काफी एक्साइटिड है. इस सीरीज में सनी की जिंदगी से जुड़ी तमाम बातों को दिखाया जाएगा. हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट की मानें तो कुछ दिनों पहले सनी लियोनी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के एक्सपीरियंस शेयर किए. सनी ने कहा, ये गलत है जब मैंने भारत आने का फैसला किया तब मेरी आलोचना हुई. सनी के मुताबिक हेट मेल्स और सोशल मीडिया पर बुरे मैसेजेस उन्हें 21 साल की उम्र से ही आने शुरू हो गए थे. दुनियाभर के लोग आलोचनात्मक मेल भेजकर मुझे परेशान कर रहे थे.
सनी ने कहा, जब वे महज 21 साल की थीं तभी उन्हें लोगों की नफरत का सामना करना पड़ा. उस बुरे दौर में मेरी फैमिली ने मेरी मदद की थी. मैं टूट गई थी. आप ने चाहते हुए भी कहीं न कहीं प्रभावित तो होते ही है. बता दें, सनी लियोनी ने एक बच्ची को गोद लिया है जिसका नाम उन्होंने निशा रखा है. उसके बाद सेरोगेसी के जरिए उनके घर में दो जुड़वां बच्चे आए. सनी एक अच्छी मां बनना चाहती हैं , वो अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करना चाहती हैं. सनी का कहना है मैं अपने बच्चे को जीने की आजादी देना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चों को समाज से वह नफरत न मिले जिसका मुझे सामना करना पड़ा.’
बता दें, पॉर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोनी ने महज कुछ ही समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपना अच्छा खासा नाम बना लिया है. आज सनी ना केवल कई बड़े डायरेक्टर्स के पहली पसंद है बल्कि शाहरुख और सलमान जैसे बड़े स्टार्स भी सनी के काम की तारीफ करते हैं. दरअसल पॉर्न इंडस्ट्री में फेमस रही सनी लियोनी की इंडिया में शुरुआत फेमस रियलिटी शो बिग बॉस से हुई. जिसके बाद महेश भट्ट ने उन्हें अपनी फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने का मौका दिया.
फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन बॉलीवुड में सनी की गाड़ी चल पड़ी. इसके बाद सनी ने हेट स्टोरी 2, रागिनी एमएमएस 2, मस्तीजादे और एक पहेली लीला जैसी कई फिल्मों में काम किया. बतोर एक्ट्रेस तो सनी अभी तक कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई है. लेकिन आइटम नंबर के मामले में सनी का कोई मुकाबला नहीं. सनी की बदौलत कई आइटम नंबर हिट हो गए.