KRK ने सनी देओल की फिल्म को बताया वाहियात

बॉक्स ऑफिस पर पोस्टर बॉयज और डैडी की भिड़ंत जारी है. लेकिन एक और जंग शुरू हुई है ट्विटर पर. वैसे बॉलीवुड फिल्मों पर बेबाकी से रिव्यू देने के लिए मशहूर कमाल खान ने पोस्टर बॉयज के रिव्यू में जो लिखा है, वो जंग के लिए काफी है. केआरके ने पोस्टर बॉयज को वाहियात फिल्म बताया, तो जवाब में फिल्म के निर्देशक श्रेयस तलपड़े ने उनसे कहा कि वह औकात में रहें. केआरके ने जहां फिल्म को वाहियात बताने के साथ श्रेयस के डायरेक्शन पर भी अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया, वहीं श्रेयस ने भी केआरके के इस ट्वीट पर उन्हें उसी भाषा में जवाब दिया.Sunny Deol's movie

वैसे केआरके ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. वह अक्सर फिल्मों और बॉलीवुड कलाकारों को लेकर आपत्तिजनक भाषा में ट्वीट करते रहते हैं. इससे पहले अजय देवगन की बादशाहों के बॉक्सऑफिस कलेक्शन पर भी उन्होंने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था फिल्म की जो कमाई बताई जा रही है वह असली नहीं है.

बता दें कि क्रिटिक्स ने पहले दिन ‘बादशाहो’ की कमाई 12 से 14 करोड़ के बीच बताया था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी बताया था कि अजय, इमरान, इलियाना और ईशा स्टारर मूवी ने पहले दिन 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इस कलेक्शन रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए केआरके ने एक अलग ट्वीट में लिखा, टीसीरीज और अजय ने ‘बादशाहो’ के कलेक्शन के लिए एक बार फिर विमल कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया.

बता दें कि ‘पोस्टर ब्वॉयज’ इसी शुक्रवार रिलीज हुई है. इसका डायरेक्शन श्रेयस तलपड़े ने किया है। पहले दिन फिल्म ने तीन करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

इसे भी पढ़े: आधी हरियाणा की जाटनी और हाफ मराठी हैं ये एक्ट्रेस, ‘टॉयलेट’ से मिली पहचान

फिल्म की कहानी तीन अलग-अलग किरदारों से शुरू होती है जिनकी फोटो एक नसबंदी के प्रचार पोस्टर में छप जाती है. इसके बाद इन तीनों की ज़िंदगी मे भूचाल आ जाता है. जहां सनी देओल की बहन की शादी टूट जाती है तो वहीं बॉबी देओल की बीवी उन्हें छोड़कर चली जाती है. अब ये लोग कैसे अपनी जिंदगी में आए इस तूफान से निपटते हैं यही फिल्म की कहानी है. फिल्म में सनी देओल , बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े ने मुख्य किरदार निभाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button