फैंस के लिए खुशखबरी: कपिल को टक्कर देने के लिए सुनील ग्रोवर ने इस अंदाज में की वापसी

एक बार फिर से अपनी कॉमेडी से गुदगुदाने के लिए डॉ मशहूर गुलाटी यानी की सुनील ग्रोवर वापस आ गए हैं। उनके फैंस के लिए गुड न्यूज है कि जल्द ही सुनील ग्रोवर आपका मनोरंजन करने वापस आ रहे हैं, लेकिन इस बार वह सिर्फ आपको एंटरटेन नहीं करेंगे बल्कि आपको मालामाल भी बनाएंगे।
लंबे समय के ब्रेक के बाद सुनील ग्रोवर भारत के पहले क्रिकेट कॉमेडी शो ‘जियो धन धना धन- हंसो खेलो जीतो’ के साथ वापसी कर रहे हैं। इस शो में उन्होंने पहले के मुकाबले बहुत कुछ अलग करने की कोशिश की है। शो में वह प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला यानी LBW के रूप में नजर आएंगे।
इस शो में खासबात यह है कि कॉमेडी किंग और क्रिकेट किंग मिलकर क्रिकेट के इनसाइड यानी ग्रीनरूम के कुछ मजेदार किस्सों को सुनाकर दर्शकों का मनोरंजन करेेेंगे। इस क्रिकेट कॉमेडी शो में सुनील के साथ महान हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव उनका साथ देंगे।
क्रिकेट के सबसे बड़े मेगा शो में सहवाग भी अपने अंदाज में चौके छक्के मारते दिखाई देंगे। 7 अप्रैल से शुरू हो रहे इस शो में बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे भी होंगी। इस बात की जानकारी खुद सुनील ने ट्वीट कर दी थी।
इस शो को आप MyJio ऐप पर देख सकते हैं। यह शो हर हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टेलीकॉस्ट होगा। जियो ग्राहक अब न सिर्फ आराम से मैच देखेंगे बल्कि एंटरटेनमेंट के साथ इनाम भी जीतेंगे।