Suniel Shetty का भोपाल इवेंट के दौरान फूटा गुस्सा

पिछले काफी समय से आगामी फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ को लेकर चर्चा में बने रहने वाले सुनील शेट्टी एक बार फिर से इंटरनेट पर अपनी एक वीडियो के कारण छा गए हैं। अपनी बात को हमेशा सधे तरीके से कहने वाले ‘गोपी-किशन’ एक्टर का गुस्सा इस बार सुर्खियों में आया है।
उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भोपाल में एक इवेंट के दौरान मिमिक्री आर्टिस्ट को ऐसी-ऐसी बात बोल गए, जिसे सुनकर सब हैरान हो गए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स सुनील शेट्टी के आर्टिस्ट के प्रति इस रवैये पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
सुनील शेट्टी ने कहा इतनी घटिया मिमिक्री मैंने नहीं देखी
इस वायरल वीडियो में अन्ना ब्लैक रंग की शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह स्टेज पर खड़े हुए हैं, जहां एक आर्टिस्ट उनकी तरह बोलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, लगता है सुनील शेट्टी को उनकी मिमिक्री रास नहीं आई।उन्होंने भोपाल के लोकल मिमिक्री आर्टिस्ट को हजारों की भीड़ में सुनाते हुए कहा,
“तब से ये भाईसाहब अलग-अलग डायलॉग्स बोल रहे हैं, जो मेरी आवाज में हैं ही नहीं। इतनी घटिया मिमिक्री मैंने कभी नहीं देखी। जब सुनील शेट्टी बोलता है, तब एक मर्द की तरह बोलता है, ये बच्चे की तरह बोल रहा था। बेटा जब मिमिक्री करते हो तो अच्छी करनी चाहिए, खराब नहीं करनी चाहिए”।
सुनील शेट्टी को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल
सुनील शेट्टी की बात सुनकर लोकल मिमिक्री आर्टिस्ट ने उनसे माफी मांगी, लेकिन ‘कृष्णा’ एक्टर का उन्हें सुनाना बंद नहीं हुआ। बलवान एक्टर ने आगे कहा, “कोशिश करना भी मत बेटा। पीछे बाल बढ़ाने से कुछ नहीं होता है, अभी बच्चा है, लगता है सुनील शेट्टी की एक्शन फिल्में देखी नहीं हैं इसने”।