Suniel Shetty ने अथिया के बच्चे को लेकर दिया था ऐसा बयान

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरीज हंटर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके प्रमोशन में वह बिजी चल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अपने पुराने बयान को लेकर चर्चा की है। दरअसल, इस वायरल बयान में उन्होंने सी-सेक्शन डिलीवरी पर टिप्पणी की थी। इसके बाद एक्टर ने अब बताया कि उन्हें इस कमेंट के लिए बेटी अथिया शेट्टी से क्या कुछ सुनना पड़ा?

हाल ही में सुनील शेट्टी ने जूम को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं फिल्म या सीरीज के प्रचार के दौरान किसी भी तरह के विवादित सवालों से बचता हूं। मैं एक ऐसा इंसान हूं, जो कभी-कभी जबाव देना चाहता हूं और फिर कुछ गडबड़ कर देता हूं।

अथिया ने क्यों लगाई सुनील शेट्टी को डांट?
एक्टर ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, ‘फिर मुझे अथिया कहती है कि पापा आपने इस बारे में बात क्यों की? बस सीधा नो कमेंट कह दो। वह मुझे हमेशा यह याद दिलाती है कि आप कुछ ऐसा मत बोल देना, जिससे अगले ही दिन हम मुसीबत में पड़ जाएं। इसलिए वह मेरे सभी इंटरव्यू पर नजर रखती है और सच बताऊ तो वह इकलौती इंसान है, जिससे मुझे डर भी लगता है। एक मर्द के लिए सबसे अच्छी चीज उसकी जिंदगी में एक बच्ची होती है।’

इस बयान के बाद हुई थी सुनील शेट्टी की आलोचना
सुनील शेट्टी ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में बेटी अथिया के सी-सेक्शन की जगह प्राकृतिक तरीके का चुनाव करने के फैसले को सराहा। उन्होंने कहा था कि ऐसी दुनिया में जहां सभी सिजेरियन डिलीवरी से आराम चाहते हैं, उसने ऐसा ना करके प्राकृतिक तरीके का चुनाव किया। मुझे यह बात आज भी याद है कि अस्पताल में नर्स और डॉक्टर ने मुझे कहा था कि जिस तरह से उन्होंने पूरी प्रक्रिया को हिम्मत के साथ पूरा किया, वह अविश्वसनीय है। एक पिता के तौर पर यह बात मेरे लिए काफी मायने रखती है।

काम की बात करें, तो सुनील शेट्टी की हंटर 2 हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसके बाद वह अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगे। वहीं, हेरा फेरी 3 में भी वह काम करेंगे, जिसकी चर्चा इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में खूब चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button