अचानक पानी से बाहर निकले दो हाथ, मदद के लिए दिखे छटपटाते

इंसान एक सामाजिक प्राणी है. जब उसे लगता है कि कोई मुसीबत में है तो वो उसकी मदद के लिए सारे दायरे तोड़ देता है. इंसान ही इंसान की मदद करता है. जब इंसानों को ऐसा लगता है कि वो मुसीबत में हैं तो मदद के लिए लोगों से अपील करते हैं. हर स्थिति में मदद मांगने का तरीका अलग होता है. जैसे, अगर कोई पानी में डूब रहा है तो वो अपने हाथ ऊपर उठा कर मदद मांगता है.

लेकिन अब लगता है कि इंसानों का ये तरीका जानवर भी सीख गए हैं. वो भी कुछ खूंखार जानवर. इसका नतीजा ये हुआ है कि मदद के बहाने ये जीव इंसानों को अपना शिकार बना रहे हैं. कम से कम इंडोनेशिया से सामने आए एक वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लगता है. इस वीडियो में लोगों को जो नजारा देखने को मिला, उसने सबको हैरान कर दिया है.

पानी से निकले दो हाथ
वायरल हो रहे वीडियो में एक झील दिखाई दे रही है. इस झील से अचानक दो हाथ बाहर निकले. एक नजर ऐसा लगा कि कोई शख्स झील में डूब रहा है और लोगों से मदद मांग रहा है. इंसानों के हाथ सी नजर आ रही ये चीज आखिर क्या थी? एक तरफ जहां ये हाथ मदद मांग रहे थे, वहीं दूसरी तरफ किनारे खड़े लोग हंस रहे थे. अब ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई इंसान पानी में डूब रहा है और लोग हंस रहे हैं. लेकिन जब इसकी असलियत खुली तो सारी स्थिति साफ़ हो गई.

सामने आई ऐसी असलियत
दरअसल, झील से बाहर निकले ये दो हाथ इंसान के नहीं थे. झील के मगरमच्छों ने ये तरीका सीखा है. वो पानी में उल्टे होकर अपने पंजे बाहर की तरफ करके इस तरह से मदद मांगते. उन्हें ऐसा लगता है कि पंजे को हाथ समझकर कोई मदद के लिए पास आएगा. और उसके बाद ये सामने वाले को शिकार बना लेंगे. लेकिन लोग इस ट्रिक को समझ चुके हैं. इसी वजह से लोग इन ड्रामेबाज मगरमच्छों के झांसे में नहीं आ रहे हैं.

Back to top button