अचानक हवा में पलटा विमान, जमीन पर गिरते ही हुआ राख

नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। इस प्लेन क्रैश में 18 यात्रियों की जान चल गई। वहीं, एक पायलट को रेस्क्यू किया गया।

इस विमान हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन रनवे पर टेक ऑफ के दौरान जमीन पर पलटते हुए गिर जाती है। जमीन से टकराने के तुरंत बाद प्लेन में आग लग जाती है। प्लेन के जमीन से टकराने के बाद एयरपोर्ट पर धुंए का गुबार दिखने लगा। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान एक ओर झुक गया था। संतुलन खोने के बाद विमान रनवे से दूर जाकर गिर गया।

पायलट कैप्टन एम आर शाक्य की बची जान

नेपाल के नागरिक विमानन प्राधिकरण (CAAN) ने विमान में सवार 19 में से 18 लोगों के मौत की पुष्टि की है। विमान ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से सुबह 11 बजकर 11  मिनट पर पोखरा के लिए उड़ान भरा था। जानकारी के मुताबिक, इस प्लेन क्रैश में पायलट कैप्टन एम आर शाक्य की जान बच गई है। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Back to top button