अचानक WHATSAPP में आई गड़बड़ी के लिए यूजर्स से मांगी माफी

भारत समेत दुनिया भर में मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप ने शुक्रवार को अचानक काम करना बंद कर दिया था, जो थोड़ी देर की गड़बड़ी के बाद ठीक हो गया. इसके लिए वाट्सएप ने अपने यूजर्स से माफी मांगी है. वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने बताया, ‘वॉट्सऐप के दुनिया भर के यूजर्स को एक घंटे के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. इस असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं.WHATSAPP

बता दें कि शुक्रवार को व्हाट्सएप के अचानक क्रेश हो जाने से 60 फीसदी यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ी. व्हाट्सएप  के बंद होते ही हंगामा मच गया था. इसके बाद कई यूजर्स ने अपनी परेशानी बताने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर हैसटैग वाट्सएपडाउन ट्रेंड करने लगा.

इसे भी पढ़े: paytm ने launch की नई चैटिंग सर्विस, जानिए कैसे कर करते हैं USE

आपको बता दें कि मैसेजिंग के साथ-साथ न तो यूजर्स एप्लीकेशन को लैपटाप और कम्प्यूटर से कनेक्ट कर पा रहे थे और न ही कोई भी फाइल शेयर कर पा रहे थे. कोई भी एक्टिविटी करने पर सर्विस डाउन का मैसेज यूजर्स की मोबाइल स्क्रीन पर डिस्प्ले हो रहा था. व्हाट्सएप के दुनिया भर में 1.3 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स हैं और भारत में यह आंकड़ा 20 करोड़ से अधिक का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button