इतनी महंगी हुई महिंद्रा की ये SUV, जानें कितना बढ़ा दाम

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बोलेरो की कीमतों में 22000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। SUV मॉडल लाइनअप B4 और B6 वेरिएंट में आता है जो क्रमशः 20701 रुपये और 22000 रुपये महंगे हो गए हैं। महिंद्रा बोलेरो नियो N4, N10 और N10 (O) की कीमतों में क्रमशः 18,800 रुपये, 21007 रुपये और 20502 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

इस गाड़ी को हाल ही में डीलरशिप पर ब्रांड के नए ट्विन पीक्स लोगो फ्रंट ग्रिल, नए व्हील हब कैप, नए टेलगेट और नए स्टीयरिंग व्हील के साथ पहुंची है। महिंद्रा बोलेरो नियो रेंज की कीमत बढ़ोत्तरी के बाद 9.48 लाख से 11.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक हो गई है।

महिंद्रा बोलेरो में 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 75bhp की पावर और 210Nm का टार्क जनरेट करता है। पावरट्रेन को पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं बोलेरो नियो में 1.5-लीटर डीजल मोटर है, जो 100bhp और 240Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। बोलेरो नियो का इंजन भी पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।

महिंद्रा ने हाल ही में अपनी एक्सयूवी700 और थार की कीमतों में क्रमश: 37,000 और 28,000 तक की बढ़ोतरी की है। पेट्रोल वेरिएंट के लिए XUV700 की कीमतों में 22,000 से 35,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमतों में 20,000 रुपये से 37,000 रुपये के बीच बढ़ोतरी की गई है। इस साल दोनों एसयूवी की कीमत में यह तीसरी वृद्धि है। महिंद्रा एसयूवी की मांग में वृद्धि और बढ़ती लागत को कीमत में इजाफे का कारण बताया जा सकता है।

कंपनी ने Mahindra XUV400 EV के लॉन्च के साथ भारत में EV रेंज में भी प्रवेश किया है। यह 2023 में बाजार में आ जाएगी। Mahindra XUV400 EV की टक्कर Tata Nexon EV Prime और Nexon EV Max से होगी। Mahindra की यह लेटेस्ट SUV eXUV300 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है जिसे Auto Expo 2020 में शोकेस किया गया था।

Back to top button