यह शख्स पत्नी के लिए छुपाकर ले जा ऐसी चीज, एयरपोर्ट पर अधिकारियों की देखते ही निकली चीख

अक्सर लोग कहीं पर भी जाते हैं तो वहां कि सबसे खूबसूरत चीज एक मेमोरी के रूप में साथ लाते हैं, लेकिन चीन में एक शख्य ने अपनी पत्नी के लिए एक ऐसी चीज ली कि एयरपोर्ट पर सिक्‍योरिटी चेकिंग के समय अधिकारियों की चीख तक निकल गई।

 यह शख्स पत्नी के लिए छुपाकर ले जा ऐसी चीज, एयरपोर्ट पर अधिकारियों की देखते ही निकली चीख

दरअसल चीन के गुआंग्डोंग प्रांत के पिछले दिनों एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग कपल ट्रेवल कर रहा था। शख्य ने अपनी पत्नी के लिए कुछ चीज ले रखी थी। जब उनका बैग सिक्योरिटी चेक इन के समय एक्स रे मशीन से गुजरा तो वहां मौजूद हर कोई चौंक गया।

 

अधिकारियों को उनके बैग में अजीबो गरीब हलचल दिखाई दे रही थी। जिसके बाद शक होने पर एक महिला अधिकारी ने जैसे ही उनका बैग चैक किया, वो चीख पड़ी और उसकी आंखों से आंसू निकल गए।

 दरअसल वो शख्स अपनी पत्नी के लिए बैग में 200 कॉक्रोच लेकर जा रहा था। अधिकारियों से जब उससे इसका कारण पूछा तो उनसे बताया कि उसकी पत्नी को स्किन की बीमारी है। कॉक्रोच घरेलू दवा बनाने के काम आएंगे। कॉक्रोच को किसी दवाई ‌के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जाता है।

Back to top button