चिकनकारी टॉप हो या कुर्ती, खूबसूरत और एलीगेंट लुक के लिए इन तरीकों से करें स्टाइल
चिकनकारी आउटफिट्स का क्रेज ऐसा बढ़ा है कि पहले जहां इसे सिर्फ खास मौकों पर ही कैरी किया जाता था, वहीं अब ऑफिस, कैजुअल आउटिंग, एयरपोर्ट और तो और पार्टीज में भी बिंदास होकर पहना जा रहा है। चिकनकारी कुर्ती हो, लहंगा या फिर पलाजो सेट मार्केट में इनकी काफी डिमांड है। जिस वजह से अब इनमें वैराइटी भी देखने को मिल रही है।
अलग-अलग रंगों से लेकर इसके तरह-तरह के डिजाइन्स और फैब्रिक चिकनकारी को और ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं। ये पहनने में बहुत ही ग्रेसफुल लगते हैं। साथ ही आरामदायक भी होते हैं।
चिकनकारी कुर्ता
चिकनकारी कुर्ता गर्मियों में गर्ल्स का फेवरेट ऑप्शन होता है, लेकिन अगर आप इसे लैंगिंग्स के साथ पेयर करती हैं, तो ये लुक को धांसू बनाने की जगह उसे बिगाड़ने का काम करता है।
स्टाइलिंग टिप्स
चिकनकारी कुर्ते के साथ पलाजो या धोती पैंट्स ट्राई कर सकती हैं, जो इन दिनों फैशन में भी है और कंफर्टेबल ऑप्शन भी।
कुर्ते के कलर के हिसाब से इसे लाइट या डार्क जींस के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
इसके साथ गोल्डन की जगह सिल्वर ज्वैलरी पहनें, जो बहुत एलीगेंट लगती है। नेकपीस अवॉयड करें।
चिकनकारी टॉप
चिकनकारी टॉप ऑफिस आउटफिट के साथ कैजुअल आउटिंग के लिए भी अच्छे ऑप्शन हैं। राउंड नेक फुल स्लीव, नूडल स्ट्रैप और कॉलर नेक वाले टॉप को अगर आप सही तरीके से स्टाइल करें, तो ये बहुत ही कम एफर्ट के साथ आपको हटके लुक दे सकते हैं।
स्टाइलिंग टिप्स
ये सारे ही तरह के टॉप जींस के साथ बेहद जंचते हैं, लेकिन इन्हें आप जैगिंग्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
जब पहनें व्हाइट चिकनकारी आउटफिट्स
व्हाइट कलर में चिकनकारी का काम सबसे ज्यादा खूबसूरत लगता है और गर्मियों के हिसाब से सफेद रंग बेस्ट भी होता है। अगर आप व्हाइट कलर में चिकनकारी का कुछ पहन रही हैं, तो…
स्टाइलिंग टिप्स
व्हाइट चिकनकारी आउटफिट्स के साथ बहुत ज्यादा प्रिंटेड या कलरफुल कपड़े पहनना अवॉयड करें।
अगर आप चिकनकारी वर्क वाला प्रिंटेड कुर्ता पहन रही हैं, तो बॉटम सॉलिड कलर का पहनें।
बहुत डार्क कलर में चिकनकारी का काम उभरकर नहीं आता। गर्मियों के लिए सॉफ्ट शेड्स बेस्ट होते हैं।
इयररिंग्स या नेकपीस में किसी एक ही चीज को पहनें।