व्यवसाय जगत में हो रहे परिवर्तन के मदृेनजर अपने कौशल का विकास करें विद्यार्थी : डॉ.बिस्वाल
RSMT में ‘उद्योग 4.0 और भारतीय अर्थव्यवस्था’ पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
वाराणसी : राजर्षी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (यूपी कॉलेज परिसर) में किर्लोस्कर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. बिप्लब कुमार बिस्वाल द्वारा शुक्रवार को ‘उद्योग 4.O और भारतीय अर्थव्यवस्था’पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ विपुल कुमार बिस्वाल ने औद्योगिक क्रांति, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स के बारे में बात करते हुए कहा कि आज के औद्योगिक परिवेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के माध्यम से हुए परिवर्तन और जमाने के बिजनेस ने उद्योग जगत को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। उन्होंने मैनेजमेंट के विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें आधुनिक व्यवसाय जगत में हो रहे परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपने अंदर कौशल का विकास करना चाहिए।
सत्र की शुरुआत वक्ता डॉ बिपिन कुमार बिस्वाल के स्वागत के साथ कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर अमन गुप्ता ने की, जिसमें उन्होंने छात्रों को कॉर्पोरेट जगत में आज के समय में महत्वपूर्ण विश्लेषणात्मक कौशल सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। पूरे सत्र में एमबीए प्रथम वर्ष और बीबीए अंतिम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया और प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल, प्रबंधन विभाग की गरिमा आनंद द्वारा समन्वयित किया गया। सत्र में डॉ विनीता कालरा, डॉ बृजेश कुमार यादव, सुजीत सिंह सहित संस्थान के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।