स्ट्रगलिंग एक्टर्स Vogue पर सुहाना की तस्वीरें देख हैं परेशान, जानें परेशानी का क्या है कारण
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने जबसे Vogue मैग्जीन पर कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है तब से लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. ये फोटोशूट इस बात का सबूत है कि सुहाना बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए बस एक कदम की दूरी पर है. बेटी के इस कवर पेज को खुद शाहरूख ने बॉलीवुड में लॉन्च किया था.
जिसे देखकर कुछ लोगों ने सुहाना को प्यार दिया वहीं कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की. इसमें एक नाम स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस Bhumika Chheda का भी शामिल है जिन्होंने टीवी में काम किया है और वो सुहाना का कवर पेज देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं है. भूमिका ने ट्वीटर पर लिखा- मैं एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हूं इससे पहले की मैं आगे कुछ कहूं आपको बता दूं मैंने 3 डिजीटल एड की हैं और डीडी 1 के शो में काम किया है.
I am a struggling TV actor and I'll tell you why people and other fellow struggling actors including me are annoyed because Suhana Khan is on the Vogue India cover. But before that, let me tell you my credibility. I have worked in a few episodics, 3 digital ads and a DD1 show.
— Bhumika Chheda (@IamBhumikaC) August 1, 2018
A normal struggling actor spends his/her/families (if new) money to travel EVERYDAY (almost) to various studios to ask for work. What happens when you are not dressed appropriately as per audition requirements? They ask us to come again another day.
— Bhumika Chheda (@IamBhumikaC) August 1, 2018
What happens when you don't fit the bill (requirement) according to the casting director? They say words like either "rejected, you don't fit". Thankfully many casting directors these days are kind enough to convey their opinion politely. Or else, it is rude, its tough to deal.
— Bhumika Chheda (@IamBhumikaC) August 1, 2018
Thus! The reason I am annoyed is because when Suhana Khan had to step into the Vogue India office, nobody told her "you don't fit the requirement." To wake up each mrng with the same amount of motivation for the same agenda each day, every day, try that! I promise it isn't easy!
— Bhumika Chheda (@IamBhumikaC) August 1, 2018
भूमिका ने कहा, मैं आपको बता दूं कि हमें किस तरह रिजेक्शन्स से होकर गुजरना पड़ता है. अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भूमिका ने कहा एक नार्मल स्ट्रगलिंग एक्टर जो अपने दोस्तों और परिवार वालों के पैसे स्टूडियो में काम मांगने के लिए आने-जाने पर खर्च करता है और वहां पहुंचने पर लोग कहते हैं कि किसी और दिन आना. तब कैसा लगता होगा.
Thank You 🙂 not angry, nor do I wish to be in her shoes. Happy with where I am, but I believe I have the right to put forth my opinion and I did so. 🙂
— Bhumika Chheda (@IamBhumikaC) August 1, 2018
भूमिका ने कहा, कैसा लगता है जब आपको डायरेक्टर से सुनना पड़ता है ‘रिजेक्टिड’ तुम रोल के लिए फिट नहीं हो सकते. भूमिका को इस बात की नाराजगी है कि सुहाना बिना अपना टैलेंट दिखाए ही एक प्रतिष्ठित मैगजीन के कवर पेज पर आसानी से आ गई. बता दें, बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर हमेशा से ही बहस होती रही है. Vogue से बात करते हुए सुहाना ने कई बातों का खुलासा किया है कि किस तरह एक्ट्रेस बनना उनका बचपन का सपना था.
सुहाना ने बताया कि ‘इस फोटोशूट के लिए उनका कैमरा फेस करना ठीक ऐसा ही था जैसे किसी पुराने दोस्त से मिलना. मैंने इस शूट को बहुत एन्जॉय किया. खासकर डांसिंग शूट को. मुझे डांस करना बहुत पसंद है. मैं बहुत एक्साइटेड थी जब मेरे पेरेंट्स ने मुझे इसकी जानकारी दी. मैंने तो इस प्रोजेक्ट के लिए शुरू में ही ‘हां’ कर दी थी लेकिन मेरे पैरेंट्स चाहते थे मैं एक बार सोच लूं. वह चाहते थे कि मैं इस प्रोजेक्ट से कॉफिंडेंस हांसिल करूं न कि उसे खो दूं.