शेयर बाजार में मजबूती बरकरार

शेयर बाजार में आज यानी 24 अप्रैल को लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 73,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 40 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 22,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिल रही है।
शुरुआती कारोबार के दौरान आईसीआईसीआई प्रुडेंशिएल के शेयरों में छह प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। यह गिरावट कंपनियों के चौथी तिमाही नतीजों के जारी होने के बाद नजर आ रही है।
कल भी बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी मंगलवार, 23 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 89 अंक की बढ़त के साथ 73,738 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 31 अंक की तेजी रही। ये 22,368 के स्तर पर बंद हुआ था।