अभी अभी: पीएम मोदी बोले- अब चाय बेचने वाला भी…!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उदयपुर से देशवासियों को महत्वपूर्ण सड़क योजनाओं का तोहफा दिया। मोदी ने नौ हजार करोड़ सड़क परियोजनाओं का रिमोट दबाकर लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र हर आपदा में राज्य सरकार के साथ है। संकट से बाहर निकल के नए विश्वास के साथ मिलजुलकर प्रयास करेंगे|
डोकलाम मुद्दे पर चीन के साथ-साथ कपकपायें ये पड़ोसी मुल्क, पीएम मोदी बोले…!
पीएम मोदी बोले- देश में टूरिस्ट आएगा तो चाय बेचने वाला भी कमाएगा
मोदी ने आगे कहा कि 15 हजार करोड़ की परियोजना राजस्थान की ऐतिहासिक घटना है। इन सड़कों से किसानों को फायदा होगा। अभी तक किसानों को शहर तक अपने फल सब्जियां ले जाने में दिक्कत होती है। अब सड़कों का जाल बिछने से उनकी समस्याएं दूर होंगी।
तीन साल में हमने 5600 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया है। हैंगिंग ब्रिज प्रोजेक्ट कोने में पड़ा था हमने पूरा किया। अटल बिहारी जी ने स्वर्ण चतुर्भुज बनवाया,आज उसका सभी को मिल रहा लाभ।
अभी अभी: अमेरिका-चीन से बड़ी महाशक्ति बना भारत, पीएम मोदी की…!
विपक्ष पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि पुराने जमाने में योजनाओं से जुड़े काम करवाने से कतराती थी सरकार। पुरानी बुराईयों को खत्म करने में बहुत ताकत लगती है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। चुनौतियों को चुनौती देने की आदत है। चुनौतियों को पूरा करने की आदत है हमें। राजस्थान की कायापलट होकर रहेगी। राजस्थान की सड़कें पैसे उगलेंगी। दुनियाभर के ट्यूरिस्ट की पहली पसंद है राजस्थान। अच्छी सड़कों से राजस्थान में ट्यूरिज्म को सबसे ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।
जबकि पांच हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इससे पूर्व विशेष विमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे है। पीएम मोदी के साथ केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी आए है।
प्रधानमंत्री मोदी की अगुवानी राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की। मोदी का मुख्य कार्यक्रम स्थल खेलगांव में राजस्थानी परंपरा से स्वगात किया गया। जहां पीएम मोदी का मुख्यमंत्री राजे ने शॉल भेंटकर अभिन्नदन किया।
वहीं राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने पीएम मोदी को विशेष रुप से तैयार कराई गई मेवाड़ी पगड़ी पहनाई। इससे पूर्व मोदी के खेलगांव पहुंचने के साथ ही मोदी-मोदी के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
इसके बाद राजस्थान में हो रहें सड़क कार्यों की एक शॉर्ट फिल्म भी पीएम मोदी व लोगों को दिखाई गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके बाद उदयपुर के बडगांव में स्थित प्रताप गौरव केन्द्र भी जाएंगे।