शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी आई बढ़त

आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी 20 मार्च को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखी गई है। बाजार के मुख्य इंडेक्स पूरे दिन हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। बीएसई सेंसेक्स आज 899.01 अंक चढ़कर 76,348 पर बंद हुए हैं। वहीं एनएसई निफ्टी में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी गई है। एनएसई निफ्टी 283.05 अंक उछलकर 23,190 पर क्लोज हुआ है।
आज के टॉप लूजर और गैनर
आज शेयर बाजार में अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी में हरे निशान पर ट्रेड कर रहा था। एनएसई निफ्टी में भारती एयरटेल, टाइटन, eicher, बजाज ऑटो और ब्रिटानिया टॉप गैनर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वहीं इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, Trent और श्रीराम फाइनेंस टॉप लूजर की लिस्ट शामिल हो गए।
हालांकि कल श्रीराम फाइनेंस के शेयर टॉप गैनर की लिस्ट में सबसे आगे थे। आज इसके शेयर में 0.25 फीसदी गिरावट देखी गई है। इसके शेयर की कीमत 666.3 प्रति शेयर है।
वहीं बीएसई सेंसेक्स में rajeshexpo, sci, sparc, rhim और kec के शेयर टॉप गैनर की लिस्ट में शामिल शुमार हो गए।इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में आज निफ्टी ऑटो स्टॉक टॉप पर रहें। निफ्टी ऑटो स्टॉक में 1.42 फीसदी की बढ़त देखी गई। वहीं FMCG, आईटी और मीडिया के स्टॉक में लगभग 2 फीसदी की बढ़त देखी गई।
टाटा स्टील में लगातार दूसरे दिन बढ़त
18 मार्च को टाटा स्टील के शेयर छाए रहे। कल एनएसई निफ्टी में टाटा स्टील के शेयर टॉप गैनर बन गए थे। टाटा स्टील के शेयर में कल 2.51 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी। आज भी टाटा स्टील के शेयर में 0.43 फीसदी की बढ़त देखी गई। आज टाटा स्टील शेयर की कीमत 159.03 प्रति शेयर रही।
इसके साथ ही बीएसई सेंसेक्स में भी टाटा स्टील के शेयर में 0.45 फीसदी की बढ़त हुई। बीएसई सेंसेक्स में टाटा स्टील के एक शेयर की कीमत 159 रुपये है।
शेयर बाजार में क्यों आई तूफानी तेजी ?
18 मार्च को भी शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखी गई थी। इस दिन बीएसई सेंसेक्स 1131 अंक चढ़कर 75301 पर क्लोज हुआ था। वहीं निफ्टी 325 अंक चढ़कर 22834 पर बंद हुआ था। वहीं कल भी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए थे। बाजार में लगातार हो रही बढ़ोतरी का कारण मजबूत घरेलू आर्थिक आंकड़े माने जा रहे हैं। वहीं खुद्रा मुद्रास्फीति में भी 3.6 फीसदी की गिरावट आई है।इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में GDP बढ़कर 6.2 फीसदी हो गया है। व्यापार घाटे में हो रही कमी ने बाजार में पॉजिटिव प्रभाव डाला है।हालांकि बाजार को अभी भी वैश्विक अनिश्चितताएं प्रभावित कर सकती है।
कल कैसा रहा शेयर बाजार ?
कल 19 मार्च, बुधवार को शेयर बाजार में हलचल देखने को मिली। आज बाजार की सपाट शुरुआत हुई। जिसके बाद स्टॉक मार्केट में लगातार हलचल रही। बीएसई सेंसेक्स 147 अंक उछलकर 75,449 पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी में भी पूरे दिन हलचल जारी रही। एनएसई निफ्टी 73 अंक बढ़कर 22,907 पर बंद हुआ।