शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 200 अंकों की उछाल

मजबूत विदेशी संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। खुलते ही सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा का उछाल था। बाजार की तेजी में मिडकैप इंडेक्स भी 150 अंक उछल गया। शुरुआती मिनटों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.94 फीसद और स्मॉलकैप में 1.26 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी

नतीजों से पहले अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। डाओ जोंस मंगलवार को 116 अंक चढ़कर 24727 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 0.15 फीसद चढ़कर 2716 के स्तर पर और नैस्डैक 0.27 फीसद की तेजी के साथ 7364 के स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी बाजार में तेजी का असर एशियाई बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। सुबह करीब 9.30 बजे चीने में शंघाई 15 अंक ऊपर 3306 के स्तर पर और हैंगसैंग 363 अंक चढ़कर 31913 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं तायवान का इंडेक्स कोस्पी 2.72 अंक ऊपर 2488 के स्तर पर है। जापान के बाजार में आज छुट्टी है।

PSU शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी सरकारी बैंकों के शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.89 फीसद), ऑटो (0.42 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.75 फीसद), एफएमसीजी (0.33 फीसद), आईटी (0.51 फीसद), मेटल (0.87 फीसद), फार्मा (0.79 फीसद) और रियल्टी (0.95 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

लगातार 13वें दिन भी नहीं चली लोकसभा, अविश्वास प्रस्ताव पर भी नहीं हुई चर्चा

वेदांता लिमिटेड टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 44 हरे निशान में और 6 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और भारती एयरटेल के शेयर्स में है। वहीं गिरावट आइशर मोटर्स, इंफ्राटेल, हीरो मोटोकॉर्प, हिंदुस्तान यूनिलिवर और जील के शेयर्स में है।

Back to top button