जापान के झटके से उबरा स्टॉक मार्केट

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट आई थी। इसकी बड़ी वजह थी जापानी स्टॉक मार्केट का क्रैश होना। हालांकि, मंगलवार को जापानी शेयर मार्केट में सुधार दिखा। शुरुआती कारोबार में निक्केई इंडेक्स (Nikkei 225) करीब 2 फीसदी तक उछल गया। इसका असर आज भारतीय शेयर मार्केट पर भी दिखा। दोनों प्रमुख सूचकांक यानी सेसेंक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले। आईटी शेयरों में खरीदारी ने भी बाजार को सपोर्ट दिया।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 348.1 अंक चढ़कर 84,647.88 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 96.75 अंक बढ़कर 25,907.60 पर पहुंच गया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और पावर ग्रिड प्रमुख लाभ में रहीं। एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और टाइटन में गिरावट दिखी।

एशियाई बाजारों में टोक्यो में तेजी रही। वहीं, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और मेनलैंड चाइनीज मार्केट मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद हैं। मेनलैंड छुट्टी के कारण सप्ताह के बाकी दिनों में बंद रहेगा। सोमवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए।

वीके विजयकुमार, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार

एक्सचेंज के डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 9,791.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,645.80 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत गिरकर 71.77 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सोमवार को बीएसई बेंचमार्क 1,272.07 अंक यानी 1.49 प्रतिशत गिरकर 84,299.78 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 1,314.71 अंक यानी 1.53 प्रतिशत गिरकर 84,257.14 पर आ गया। निफ्टी 368.10 अंक या 1.41 प्रतिशत गिरकर 25,810.85 पर आ गया।

Back to top button