खुलेआम प्रभास से ये क्या कह गईं अनुष्का, खुद ही दे दिया प्यार का सबूत

‘प्यार छिपाए छिपता नहीं है..’ ये कहावत यूं तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन प्रभास और अनुष्का शेट्टी के मामले में यह पूरी तरह सच साबित होती है। फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद से ही अनुष्का और प्रभास के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया था यहां तक कि बात शादी तक भी पहुंच गई थी। हालांकि अनुष्का इन बातों को अफवाह बता चुकी हैं। इस बार अनुष्का ‘साहो’ के सेट पर पहुंची और खुलेआम प्रभास से ऐसी बात कह दी जिसे जानने के बाद आप भी यही कहेंगे प्यार हो तो ऐसा।

इसके बाद कहा जाने लगा कि प्रभास चिरंजीवी की भांजी निहारिका से शादी करने जा रहे हैं। हालांकि निहारिका ने आधिकारिक बयान जारी कर इसे मात्र अफवाह बताया। ऐसे में ‘साहो’ की शूटिंग के दौरान अनुष्का शेट्टी का प्रभास से मिलना कई तरह की बातों को फिर से हवा दे रहा है। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक अनुष्का ने प्रभास से मिलते ही ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
‘साहो’ फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग दुबई में हो रही है। हाल ही में फिल्म के सेट से प्रभास की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें प्रभास बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। खबर है कि इस एक्शन सीन पर फिल्म के बजट का एक-तिहाई हिस्सा खर्च किया जाएगा । वही सेट से लीक तस्वीर वाले सीन को शूट करने पर 90 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है । फिल्म के एक्शन सीन को हॉलीवुड एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स ने डायरेक्ट किया है । कहा जा रहा है कि दर्शकों ने किसी भी फिल्म में ऐसे एक्शन सीन कभी नहीं देखे होंगे ।