भारत का स्‍टीव स्मिथ? युवा बल्‍लेबाज ने ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज की हूबहू नकल की

एक युवा बल्‍लेबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसमें वह ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ की हूबहू नकल करते हुए नजर आ रहे हैं। युवा बल्‍लेबाज ने स्मिथ की तरह गेंद विकेटकीपर के पास जाने दी और कंगारू बैटर जैसे एक्‍शन किया। बता दें कि स्‍टीव स्मिथ हाल ही में भारत के खिलाफ संपन्‍न टेस्‍ट सीरीज में तीसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बैटर रहे।

भारत के युवा बल्‍लेबाज ने एकदम सटीकता से ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ की नकल की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अपनी अनोखी तकनीक और अटपटे बल्‍लेबाजी स्‍टांस के कारण स्मिथ की स्‍टाइल की नकल करना चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने हूबहू स्मिथ की कॉपी की।

युवा बल्‍लेबाज के पांच गेंदें खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें चाहे गेंद को छोड़ना हो या फिर डिफेंस करना, युवा बैटर ने सबकुछ स्मिथ की स्‍टाइल में किया। युवा बल्‍लेबाज का बैटिंग स्‍टांस और गेंद खेलने के बाद इशारे करना भी दर्शा रहा है कि वो स्मिथ की बहुत अच्‍छी तरह नकल कर रहे हैं।

स्‍टीव स्मिथ को आधुनिक युग के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक माना जाता है। विश्‍व भर में स्मिथ ने कई युवाओं को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया है। हालांकि, इस स्‍तर की उनकी नकल देखकर फैंस आश्‍चर्यचकित हैं। कई लोगों ने स्मिथ की तकनीक को इतने बखूबी अदा करने के लिए युवा बल्‍लेबाज की तारीफ की।

स्‍टीव स्मिथ बने कप्‍तान
स्‍टीव स्मिथ को आगामी श्रीलंका दौरे पर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का कप्‍तान बनाया गया है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम श्रीलंका दौरे पर दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी। पैट कमिंस को आराम दिया गया है जबकि ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टीम से बाहर रखा गया। देखना दिलचस्‍प होगा कि स्मिथ की कप्‍तानी में कंगारू टीम श्रीलंका दौरे पर सफल हो पाएगी या नहीं।

बीजीटी में मचाया धमाल
इससे पहले स्‍टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ संपन्‍न बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्‍होंने पर्थ और एडिलेड टेस्‍ट में कुल मिलाकर 19 रन बनाए थे, लेकिन फिर गाबा से उन्‍होंने रफ्तार पकड़ी। ब्रिस्‍बेन में पहली पारी में दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 101 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में वो जल्‍दी आउट हुए।

बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में स्मिथ ने 140 रन बनाए। स्मिथ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में तीसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे। उन्‍होंने पांच मैचों में 34.88 की औसत और 54.99 के स्‍ट्राइक रेट से 314 रन बनाए। स्मिथ अपने टेस्‍ट करियर में 10,00 रन पूरे करने से केवल एक रन दूर हैं।

Back to top button