Steve Smith इस मामले में बन गए नंबर-1 ऑस्‍ट्रेलियाई

 श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच इन दिनों दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन ही स्‍टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया।

उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह अब टॉप पर आ गए हैं। श्रीलंका की पहली पारी के दौरान स्‍टीव स्मिथ ने 2 कैच लपके। इसके साथ ही वह टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा कैच (विकेटकीपर को छोड़कर) लेने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर बन गए।

116वां टेस्‍ट खेल रहे हैं स्मिथ 

स्‍टीव स्मिथ अपने करियर का 116वां टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं। इस दौरान 220 पारियों में उन्‍होंने 197 कैच लपके हैं। वहीं रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में खेले 168 टेस्‍ट की 328 पारियों में 196 कैच लिए थे। इस लिस्‍ट में तीसरे पर मार्क वॉ, चौथे पर मार्क टेलर और 5वें पर एलन बॉर्डर हैं। टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा कैच राहुल द्रविड़ ने लिए हैं। भारतीय दिग्‍गज ने 164 टेस्‍ट में 210 कैच लपके थे।

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक कैच (गैर-विकेटकीपर)

स्टीव स्मिथ: 197 विकेट
रिकी पोंटिंग: 196 विकेट
मार्क वॉ: 181 विकेट
मार्क टेलर: 157 विकेट
एलन बॉर्डर: 156 विकेट

हाल ही में 10000 रन भी बनाए थे
स्टीव स्मिथ हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बने थे। इतना ही नहीं यूनिस खान, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए स्मिथ ने अपना 35 वां टेस्ट शतक भी लगाया था। ऑस्‍ट्रेलिया ने इस पहले टेस्‍ट मैच में श्रीलंका को पारी और 242 रन से हराया था। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट भी गॉल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कप्‍तान स्मिथ से बड़ी पारी की उम्‍मीद है।

स्मिथ के टैस्‍ट करियर पर एक नजर
स्‍टीव स्मिथ ने अपने करियर में अब तक 115 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान 205 पारियों में उन्‍होंने 56.33 की औसत और 53.58 की स्‍ट्राइक रेट से 10140 रन बनाए हैं। टेस्‍ट में स्मिथ ने 41 अर्धशतक के साथ ही 35 शतक भी लगाए हैं। वह टेस्‍ट में 7वें सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज हैं। स्मिथ का टेस्‍ट में बेस्‍ट स्‍कोर 239 रन है।

Back to top button