टेलीमानस सेवा से घर बैठे लें मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं : डॉ. चौधरी
लक्षणों को समय से पहचान कर मनोरोगों पर पाया जा सकता है काबू
लखनऊ : जनपद में मानसिक रोगियों की समस्याओं को चिकित्सक अब एक कॉल पर सुलझाएंगे | साथ ही आवश्यकतानुसार उन्हें दवाएं भी दी जाएंगी | यह जानकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. राजेन्द्र कुमार चौधरी ने दी | उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराने के लिए “टेली मानस” पोर्टल की शुरुआत की जा रही है | पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा लखनऊ सहित वाराणसी, आगरा और गोरखपुर में शुरू की जा रही है | इसके लिए काउन्सलर को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है जो मनोरोगियों का इलाज और काउंसलिंग करेंगे | नोडल अधिकारी ने बताया कि मरीज को घर बैठे-बैठे ही टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से एक कॉल पर ही चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी | इसके लिए उसे अस्पताल तक आने की जरूरत नहीं होगी | उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से इस पोर्टल की शुरुआत की जाएगी |
डा. चौधरी ने बताया कि टेली मानस कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परामर्श एवं एकीकृत चिकित्सा के साथ मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराया जाना तथा जनसमुदाय में मानसिक रोगियों को जल्द से जल्द प्राथमिक मानसिक सेवाएं मुहैया करना है | नोडल अधिकारी ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आज की व्यस्तम जिंदगी में लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रही है | हमें खुद में, परिवार के सदस्यों एवं आस-पास के लोगों के व्यवहार में कुछ असामान्य दिखाई दे शीघ्र ही मनोचिकित्सक से संपर्क करें | समय से निदान और इलाज से मनोविकारों पर काबू पाया जा सकता है | यदि रोजमर्रा के कार्यों एवं चीजों में भूलने की समस्या हो, नींद न आया या देर से आए, उदास या मायूस रहे, आत्महत्या का विचार बार-बार आए, उल्टा-सीधा बोले , गुस्सा अधिक आए, किसी प्रकार का नशा करना, वेवजह शंका करना, आवश्यकता से अधिक सफाई करना, झटके या बेहोशी के दौरे आना सिर दर्द या भारीपण बना रहना या बार-बार एक ही काम को करना जैसे लक्षण दिखाई दें तो सचेत हो जाएं और मनोचिकित्सक से संपर्क करें |
डा. चौधरी ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से हर साल 10 अक्टूबर को पूरी दुनिया में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है | इस साल इस दिवस की थीम “सभी के लिए मानसिक स्वास्थ्य व कल्याण को वैश्विक प्राथमिकता बनाइये” है | इसी क्रम में जनपद में 10 से 16 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है | जिसके तहत मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जनसमुदाय में जागरूकता बढ़ाने के लिए जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा | इसके साथ ही विद्यालयों में बच्चों के लिए, किशोरों एवं बुजुर्गों के लिए अलग-अलग जागरूकता शिविर का आयोजन कर मनोरोगियों की पहचान कर उनकी काउंसलिंग की जाएगी |डा. चौधरी ने बताया कि जनपद में मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन सेवा 9451122854 पर कार्यदिवसों पर प्रातः आठ से दोपहर दो बजे के बीच कॉल कर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सहयोग लिया जा सकता है |