16 फरवरी को होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, एमपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया कैलेंडर

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी हुई विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तिथि की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। यहां संबंधित लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार एग्जाम डेट देख सकते हैं। उम्मीदवार यह बात न भूलें कि यह तिथि अस्थायी हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर अभ्यर्थी विजिट कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने साल 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। एमपीपीएससी की ओर से यह आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/whats-new पर रिलीज किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर परीक्षा तिथियां की जांच कर सकते हैं।

आयोग की ओर से जारी संशोधिता परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 16 फरवरी, 2025 को राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन जून के पहले सप्ताह में किया जाएगा। वहीं, सहायक संचालन उघान परीक्षा मार्च में होगी। इसके अलावा,सहायक संचालन संस्कृत परीक्षा अप्रैल में होगी। साथ ही, सहायक प्राध्यापक परीक्षा मई और खाघ सुरक्षा अधिकारी जून के आखिरी सप्ताह में कराई जाएगी।

बता दें कि एमपी लोक सेवा आयोग की ओर से सिर्फ राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि ही घोषित की गई है। वहीं, अन्य एग्जाम के लिए केवल उनकी संभावित तिथि या माह ही जारी किए गए हैं। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा तिथि की सटीक जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

How to Check MPPSC Exam Calendar 2025: एमपी लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा तिथि की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

एमपी लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा तिथि की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर व्हाट्स न्यू लिंक पर क्लिक करें। अब यहां संभावित परीक्षा तिथि कैलेंडर पर क्लिक करें। अब आपके सामने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर खुलकर आ जाएगा। अब इसे चेक करें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

बता दें कि इस भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से चंद दिन पहले रिलीज किए जाएंगे। यह आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। कैंडिडेट्स जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकेंगे। उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि बिना प्रवेश पत्र के उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को हॉल टिकट लेकर जाना बेहद जरूरी होगा। साथ ही प्रवेश पत्र के साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Back to top button