आज से फ्री में लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज, भारत सरकार ने…

क्या आपने अभी तक कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज नहीं लगवाया है तो इंतजार किस बात का कर रहे हैं, जाइए लगवा आइए क्योंकि भारत में आज 15 जुलाई से कोरोना की बूस्टर डोज फ्री में लगनी शुरू हो गई है. पहले वैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ रहे थे. लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर भारत सरकार ने इसे अगले 75 दिनों तक फ्री में लगाने का ऐलान किया है. गुरुवार को, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग में आग्रह किया है कि बूस्टर डोज के लिए सभी एलिजिबल लोगों को बूस्टर डोज देकर पूर्ण कोरोना वैक्सीन कवरेज की दिशा में भारत को आगे बढ़ाएं.

अब तक भारत में कोरोना वैक्सीन बूस्टर डोज केवल 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए फ्री में उपलब्ध थी. भारत ने इस साल की शुरुआत में कोरोना वॉरियर्स और 60 से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान का विस्तार किया था. इस साल अप्रैल में सभी वयस्कों को बूस्टर डोज के लिए वैक्सीनेशन अभियान को और विस्तारित किया गया था

बूस्टर डोज लेने वाले लोग कम
भारत सरकार ने इस बात पर चिंता जताई है कि अब तक भारत में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में महज 8 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर डोज ली है. इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में मात्र 27 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर डोज ली है.

‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ की घोषणा 
स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर देश में अमृत महोत्सव मनाने का फैसला लिया गया है. इसी फैसले की कड़ी में ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ की घोषणा की गई है. ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ 30 सितंबर तक जारी रहेगा.

देश में अब तक कोरोना अभियान
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 199 करोड़ से भी ज्यादा डोज दी जा चुकी है, जिसमें तीसरी या बूस्टर डोज की संख्या करीब 5 करोड़ है. ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों में अगले कुछ दिनों में बढ़ेंगे. 18 से 59 की उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज देने की शुरुआत इस साल 10 अप्रैल को हुई थी

Back to top button