एसएससी सीजीएल टियर 2 एग्जाम सिटी स्लिप जारी
कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए कुल 17,727 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2 परीक्षा (SSC CGL Tier 2 Exam) के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर (SSC CGL Tier 2 Exam City Slip) सकते हैं।
SSC CGL Tier 2: परीक्षा तिथियां
एसएससी सीजीएल टियर 2 की परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 14 जनवरी को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 17,727 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
SSC CGL Tier 1: कब हुई थी परीक्षा
एसएससी सीजीएल टियर 1 की परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक आयोजित हुई थी। इसके प्रोविजनल आंसर की 3 अक्टूबर को जारी किए गए और आपत्तियों के लिए उम्मीदवारों को दो से तीन दिन का समय दिया गया था। इसके बाद, 5 दिसंबर 2024 को परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए।
टियर-2 के लिए इतनी अभ्यर्थी हुए सफल
एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा में कुल 1,86,509 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे और अगले चरण, यानी टियर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं। कुल योग्य उम्मीदवारों में से जूनियर सांख्यिकी अधिकारी पदों के लिए 8,436 उम्मीदवार, सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड II के लिए 2,833 और अन्य सभी पदों के लिए 1,65,240 उम्मीदवार टियर-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए थे।
एग्जाम सिटी स्लिप कैसे करें डाउनलोड
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर “SSC CGL Tier 2 Exam City Slip 2024 Download” लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी।
इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।