सीतामढ़ी में एसएसबी जवान का संदिग्ध हालत में शव बरामद

बिहार: स्थानीय लोगों के अनुसार, जवान को पिछले दो दिनों से इलाके में घूमते हुए देखा जा रहा था। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति समझकर किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। आज जब उनका शव मिला, तो हड़कंप मच गया।
सीतामढ़ी में एक एसएसबी जवान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना, मेहसौल थाना और रेलवे जीआरपी थाना की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
बताया जा रहा है कि मृतक एसएसबी जवान पांडुरंग रेडी, जो महाराष्ट्र के अहमद नगर का रहने वाला था, 51वीं बटालियन में तैनात था। वह 5 मार्च को छुट्टी लेकर अपने घर के लिए निकले थे, लेकिन वहां नहीं पहुंचे। जब घरवालों ने एसएसबी कैंप में फोन कर उनके बारे में जानकारी ली, तो पता चला कि वह घर नहीं पहुंचे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जवान को पिछले दो दिनों से इलाके में घूमते हुए देखा जा रहा था। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति समझकर किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। आज जब उनका शव मिला, तो हड़कंप मच गया। शुरुआत में शव को लावारिस समझा गया, लेकिन इसी दौरान वहां से गुजर रहे एसएसबी के एक जवान ने उसे पहचाना और सूचना दी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर एसएसबी कैंप स्थित है। मृतक की पत्नी ने भी एसएसबी कैंप में फोन कर बताया कि उनके पति ने आखिरी बार फोन पर कहा था कि वह कहीं गिरे पड़े हैं, जिसके बाद उनका फोन बंद हो गया। इसके बाद एसएसबी के जवान उनकी तलाश में जुट गए थे। फिलहाल, जीआरपी थाना की देखरेख में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।