श्रीलंकाई खिलाड़ियों को प्रदूषण पर शमी ने दिया करारा जवाब

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिल्ली टेस्ट में श्रीलंकाई खिलाड़ियों द्वारा की गई प्रदूषण की शिकायत को ‘बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया’ बताया है. हालांकि शमी ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कहा कि अब उन्हें प्रदुषण से इतनी परेशानी नहीं होती क्योंकि वे अब इसके आदि हो चुके है. आपको बता दें कि फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच आखरी टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका टीम के पांच से अधिक खिलाड़ी मैदान पर मास्क लगाकर उतरे थे. जिस वजह से मैच को काफी देर रोकना भी पड़ा था.शमी

इस मुद्दे पर बात करते हुए शमी ने कहा कि, ‘जितनी ये प्रदूषण वाली बात है जाहिर सी बात है कि सोचने का विषय है, लेकिन जितना बताया जा रहा था उतना भी नहीं था. हो सकता है कि हम इस तरह के वातावरण के आदि हो गए है, ज्यादा उस चीज को बर्दाश्त करते हैं तो हो सकता हमें दिक्कात न हो, लेकिन प्रदूषण की जो वजह से उसे कम किया जाए तो बेहतर है. दिक्कत तो हमेशा हम लोगों को ही आनी है, लेकिन हमें अब आदत हो गई है.’

टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया 410 रनों का लक्ष्य

श्रीलंका के खिलाफ खराब फील्डिंग पर सवाल पूछे जाने पर शमी ने कहा कि, ‘आप ऐसा नहीं कह सकते की मशीन खड़ी है, जो पकड़ लेगी. हालांकि, जहां तक कैच छूटने का सवाल है तो गुस्सा आता है, लेकिन एक टीम के तौर पर हम पूरे साल एक साथ देश के लिए खेलते हैं. यह खेल का हिस्सा है, इसे जितना नजरअंदाज करेंगे तो अच्छा होगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button