Sreeleela के हाथ लगी एक और हिंदी फिल्म

 साउथ सिनेमा की उभरती स्टार श्रीलीला (Sreeleela) पिछले काफी समय से कार्तिक आर्यन के साथ अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि अभी तक इस फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया है। बॉलीवुड में उनकी ऐंट्री को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रही है। इस बीच अब उनके और हिंदी फिल्म में शामिल होने की खबर आ रही है।

राज शांडिल्या करेंगे कास्टिंग?

एक्ट्रेस बॉलीवुड के है हैंडसम हंक के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ सकती हैं। खबर है कि वह डायरेक्टर राज शांडिल्या की अगली बड़े बजट की फिल्म में नजर आ सकती हैं। श्रीलीला ने गुंटूर कारम के गाने “कुर्ची मडथापेट्टी” और पुष्पा 2: द रूल के “किस्सिकी” से देशभर में तहलका मचाया है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रजेंस ने उन्हें फैंस का चहेता बना दिया है।

क्यों हो रही चर्चा?

हाल ही में श्रीलीला को प्रोड्यूसर महावीर जैन के साथ देखा गया था, जिसके बाद यह खबर उड़ी कि वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राज शांडिल्या की फिल्म में काम कर सकती हैं। महावीर जैन ने इंस्टाग्राम पर श्रीलीला के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “आनंद एल राय सर के जादू को खूबसूरत और टैलेंटेड श्रीलीला के साथ देखने की इच्छा है।”

हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन फैंस में इस जोड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। राज शांडिल्या, जो ड्रीम गर्ल जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस प्रोजेक्ट में अपनी कॉमेडी और इमोशनल टच का जादू ला सकते हैं।

श्रीलीला का बॉलीवुड डेब्यू

श्रीलीला की लोकप्रियता साउथ सिनेमा से निकलकर पूरे भारत में फैल चुकी है। कुर्ची मडथापेट्टी और किस्सिकी जैसे गानों ने उन्हें युवाओं के बीच सुपरहिट बनाया था। अगर वह इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ नजर आती हैं, तो यह उनके करियर का बड़ा मील का पत्थर होगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा, जो अपनी कमर्शियल फिल्मों के लिए मशहूर हैं, के साथ उनकी जोड़ी स्क्रीन पर धमाल मचा सकती है।

क्यों खास है यह प्रोजेक्ट?

यह फिल्म एक मसाला एंटरटेनर होने की उम्मीद है, जिसमें कॉमेडी, ड्रामा, और मनोरंजन का तड़का होगा। श्रीलीला का चार्म और सिद्धार्थ का स्टारडम इस प्रोजेक्ट को और आकर्षक बनाता है। फैंस इस जोड़ी की केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब हैं। अगर यह कॉलेबोरेशन सच हुआ, तो श्रीलीला का बॉलीवुड डेब्यू साउथ और हिंदी सिनेमा के फैंस के लिए एक खास ट्रीट की तरह हो सकती है। 

Back to top button